ETV Bharat / state

गया: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न - Gaya Ghat

गया में छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना की. यहां स्थित फल्गू नदी घाट पर लोगों का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा था. सुबह के अर्घ्य के साथ छठ सपन्न हो गया.

गया
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:11 AM IST

गया: लोक आस्था के महापर्व छठ रविवार के अर्घ्य के साथ सपन्न हो गया. जिले में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती सुबह से ही शहर के विभिन्न घाटों पर पहुंचे थे. घाटों पर उगते हुए सूर्य को छठ व्रती सब अर्घ्य दिएं. इसके लिए घाटों पर छठ व्रती सब की काफी भीड़ जुटी हुई थी.

गया शहर के केंदुई घाट, सीढ़ीयां घाट, किरानी घाट और पिता महेश्वर घाट सहित कई घाटों पर रविवार सुबह लाखों छठ व्रती सब जुटी हुई थी. छठ व्रती सब उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना की. इसके लिए फल्गु नदी घाट पर लोगों की विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा था.

गया स्थित घाटों पर उमड़ा भीड़

सभी घाटों पर रही भीड़
बता दें कि पूरे उत्तर भारत में छठ महापर्व धूमधाम से मनाई जाती है. चार दिनों तक यह पर्व चलता है. छठ पर्व को महापर्व कहा जाता है. प्रदेश के सभी जिला में स्थित घाटों पर छठ व्रती सब उदयीमान सूर्य अर्घ्य दी. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व सपन्न हो गया. इस दौरान सभी जिला में स्थित घाटों पर छठ व्रती सब की काफी भीड़ रही.

गया: लोक आस्था के महापर्व छठ रविवार के अर्घ्य के साथ सपन्न हो गया. जिले में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती सुबह से ही शहर के विभिन्न घाटों पर पहुंचे थे. घाटों पर उगते हुए सूर्य को छठ व्रती सब अर्घ्य दिएं. इसके लिए घाटों पर छठ व्रती सब की काफी भीड़ जुटी हुई थी.

गया शहर के केंदुई घाट, सीढ़ीयां घाट, किरानी घाट और पिता महेश्वर घाट सहित कई घाटों पर रविवार सुबह लाखों छठ व्रती सब जुटी हुई थी. छठ व्रती सब उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना की. इसके लिए फल्गु नदी घाट पर लोगों की विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा था.

गया स्थित घाटों पर उमड़ा भीड़

सभी घाटों पर रही भीड़
बता दें कि पूरे उत्तर भारत में छठ महापर्व धूमधाम से मनाई जाती है. चार दिनों तक यह पर्व चलता है. छठ पर्व को महापर्व कहा जाता है. प्रदेश के सभी जिला में स्थित घाटों पर छठ व्रती सब उदयीमान सूर्य अर्घ्य दी. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व सपन्न हो गया. इस दौरान सभी जिला में स्थित घाटों पर छठ व्रती सब की काफी भीड़ रही.

Intro:उदयीमान सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्ध्य,
अहले सुबह से ही छठव्रती भगवान भास्कर के दीदार के लिए पहुंचे थे फल्गु नदी केविभिन्न घाटों पर,
4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ का हुआ समापन ।





Body:गया: चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज समापन हो गया। आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठव्रती आले सुबह से ही शहर के विभिन्न घाटों पर पहुंचे। छठव्रती शहर के केंदुई घाट, सीढ़ीयां घाट, किरानी घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, पिता महेश्वर घाट सहित विभिन्न घाटों पर पहुंचे। लाखों की संख्या में रहे छठ व्रतियों एवं शहरवासियों का जनसैलाब फल्गु नदी के विभिन्न घाटों पर उमड़ा।
आज सुबह से ही छठी हाथों में सूप लिए फल्गु नदी के पवित्र जल में बैठे रहे। जैसे ही भगवान भास्कर उदयीमान हुए, छठव्रतियों ने उन्हें अर्घ्य देकर मंगल कामना की। इसके बाद भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद ही पर्व का समापन हो गया। उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने को लेकर फल्गु नदी में दशहरा सा माहौल था। चारों तरफ लाखों की संख्या में बच्चे, बूढ़े, महिला-पुरुष फल्गु नदी में पहुंचे थे। भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन हो गया।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.