गया: शहर के सर्किट हाउस में जनता दल यूनाइटेड के क्षेत्रीय प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद प्रो.रणवीर नंदन ने जिले में तीन सीटों पर हुई हार पर समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में झारखंड के प्रभारी, जिला प्रभारी, गया सांसद, विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्ष सहित तीनों विधानसभा के उम्मीदवार शामिल हुए.
"जिले में शेरघाटी, बेलागंज और अतरी विधानसभा में जदयू पार्टी ने चुनाव लड़ा था. ये तीनों सीटों पर हार हुई. इसी हार की समीक्षा के लिए जदयू के कार्यकर्ता जुटे हैं. चुनाव में चूक कहां हुई. इसका भी आंकलन किया जा रहा है. लेकिन इंटरनल मैनजमेंट में कमी रही है. ये भी हार की कारण है"- रणवीर नंदन, पूर्व विधान पार्षद
"हमलोग हार की समीक्षा के साथ जिले में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की योजना भी बनाया रहे हैं. गया में पार्टी बहुत मजबूत स्थिति में है" - रणवीर नंदन, पूर्व विधान पार्षद
प्रदेश लेवल तक समीक्षा
बता दें जिले में जदयू पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में एक भी सीट हासिल नहीं किया. वहीं मगध क्षेत्र में भी एक भी सीट जदयू के खाते में नहीं गया. जदयू पार्टी इस हार की समीक्षा बूथ लेवल से लेकर प्रदेश लेवल तक कर रही है और हार की कमियों का आकलन किया जा रहा है. बता दें इससे पूर्व 2015, 2010 और 2005 के चुनाव में मगध क्षेत्र और खास करके गया में जदयू ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.