गया: जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशा मुक्ति को लेकर शनिवार को एक मानव श्रृंखला बनाकर रिहर्सल किया गया. जिसकी अध्यक्षता बोधगया प्रखंड के बीडीओ विनोद कुमार ने की. जहां तीन विद्यालयों के बच्चे उपस्थित हुए. इस रिहर्सल में विद्यालय के छात्र-छात्रों के साथ बीडीओ, सीओ, जेएसएस, बीईओ और बीआरपी बोधगया ने भी भाग लिया.
'38 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी मानव श्रृंखला'
प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रोड वन से मायासरोवर तक करीब 2 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई. 19 जनवरी को 38 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य बोधगया प्रखंड को है. जो मोहनपुर बोधगया शिमा से शुरु होते हुए बकरौर बोधगया, सूर्यपुरा, बीटीएमसी गोलम्बर रोड वन, दुमुहान से होते हुए कैंट एरिया तक बनेगी.
लोगों को किया जागरूक
विनोद कुमार ने बताया कि इसको लेकर सभी पंचायत के प्रतिनिधि और समाज सेवी संस्था के साथ लगातार हम लोग बैठक कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशानुसार पूरे बिहार में जल-जीवन-हरयाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाना 11:30 बजे से शुरू होना है. जिसको सफल बनाने को लेकर कई तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
स्कूल के बच्चों ने किया रिहर्सल
बता दें कि मानव श्रृंखला को लेकर बिहार सरकार की ओर से कई तरह के रिहर्सल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी को लेकर बोधगया में भी स्कूल के बच्चे के साथ बोधगया प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में रिहर्सल किया गया.