गया: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे सूबे में लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मुफ्त में खाना खिलाने के लिए राज्य सरकार कम्युनिटी किचन चला रही है. गया के भी कई इलाकों में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. ईटीवी भारत ने शहर के जिला स्कूल में संचालित हो रहे कम्युनिटी किचन की पड़ताल की.
गया में चल रहे हैं 27 कम्युनिटी किचन
जिले में 27 कम्युनिटी किचन चलाये जा रहे हैं. इनमें हर दिन 10 हजार से अधिक लोग भोजन कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने जिला स्कूल में संचालित कम्युनिटी किचन की पड़ताल की. इसमें 24 घंटे में दो बार भोजन मुहैया कराया जाता है. दोनों वक्त दाल चावल सब्जी लोगों को परोसा जाता है.
खाने की गुणवत्ता है अच्छी
सामुदायिक किचन में खाना खाने आये मजदूर असलम ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से यहां खाना खा रहा है. उसे यहां दो वक्त का भरपेट खाना मिलता है. साथ ही उसने बताया कि इस कम्युनिटी किचन में काफी साथ-सुथरे तरीके से खाना बनाया जाता है. यहां बने खाने की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है.
वहीं, कम्युनिटी किचन में खाने पहुंचे दो बच्चों ने भी कहा कि यहां खाना काफी अच्छा मिलता है. खाने के साथ-साथ उन्हें एक ग्लास दूध भी दिया जाता है.