गया: रेलवे रिजर्वेशन काउंटर 9 महीने से बंद होने के कारण आम रेल यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 10 लाख की आबादी वाले शेरघाटी अनुमंडल के 9 प्रखंड के यात्री शेरघाटी स्थित रिजर्वेशन काउंटर से टिकट की बुकिंग कराया करते थे. लेकिन मार्च 2020 से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर बंद कर दिया गया.
नौ महीने से बंद है रेलवे रिजर्वेशन काउंटर
रेल यात्रियों का कहना है कि जब से शेरघाटी में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर का शुभारंभ हुआ था. उस समय से अनुमंडल के लाखों लोग इससे लाभान्वित हो रहे थे. पिछड़ा और नक्सल प्रभावित शेरघाटी अनुमंडल के डुमरिया से लेकर मोहनपुर तक के लोगों को उक्त रिजर्वेशन काउंटर से टिकट की बुकिंग कराने में काफी सुविधा होती थी. समय और आर्थिक नुकसान दोनों बच जाते थे.
यात्रियों को होती है परेशानी
इस क्षेत्र के बहुत सारे कामगार दिल्ली, मुंबई, पुणे, लुधियाना, कोलकाता, अमृतसर, राजस्थान आदि अन्यत्र स्थानों पर काम के लिए आवागमन करते रहते हैं. शेरघाटी से टिकट कराने में इन्हें जहां 1 दिन का समय का बचता था, वहीं कम से कम 200 से 300 रुपए तक की बचत भी होती थी. रेलवे काउंटर बंद हो जाने से क्षेत्र के रेल यात्रियों में काफी निराशा है.