गयाः सीएए और एनआरसी के विरोध में सीपीआई और जाप सहित अन्य विपक्ष पार्टियों के बुलाए बंद का जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियारी योजना को लेकर जागरुकते के लिए प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो दो दिनों से गया प्रवास पर है.
प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के गया प्रवास के मद्देनजर प्रशासन ने सख्त हिदायद दे रखी थी कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण माहौल में ही होना चाहिए. प्रदर्शन के नाम पर हिंसा और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदर्शन करने निकले लोगों ने पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर चाकन्द में बने अस्थायी जेल भेज दे रही है.
ये भी पढ़ेंः जन-जीवन-हरियाली यात्रा का तीसरा दिन, गया पहुंचे सीएम नीतीश
मुस्तैद रहा प्रशासन
मुख्यमंत्री के गया पहुंचने से एक दिन पूर्व सीएए और एनआरसी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. जिसमें नीतीश कुमार के स्वागत में शहर में लगे पोस्टर में आग लगा दी गई थी. लिहाजा जिला प्रशासन व्यवस्था में कोई चुक नहीं चाहती थी. हालांकि कुछ इलाकों में एहतियातन दुकानें बंद रखी गई थीं.
वहीं, डीएसपी लॉ एंड आर्डर संजीत कुमार प्रभात ने बताया कि बिहार बंद के दौरान हिरासत लिए गए गए लोगों ने स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी है.