गया: आम बजट को लेकर गया चौक पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया गया. ये विरोध प्रदर्शन कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से निकाला गया. इस दौरान मोदी सरकार को जनविरोधी बताया गया.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने नारा लगाया कि "पुरखो की कमाई, मोदी सरकार ने बेच खाई", जनविरोधी मोदी सरकार को सबक सीखना होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार ने किया.
'लोग कर रहे ठगा महसूस'
इस मौके पर मगध क्षेत्र के कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने बताया कि आम बजट से देश और बिहार के लोगों को काफी निराशा हाथ लगी है. लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. लेकिन बिहार में डबल इंजन की सरकार इसकी तारीफ कर रही है. सीएम नीतीश कुमार के विशेष राज्य का दर्जा और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की बात पर तो कई चर्चा भी नहीं की गई.
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
'विकास की कोई बात नहीं'
इसके अलावा गया को स्मार्ट सिटी बनाने, विश्व प्रसिद्ध सीताकुंड मंदिर को रामायण सर्किट से जोड़ने, एरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण कार्य शुरू करने और गुरारू चीनी मिल को चालू करने के बारे में कोई चर्चा तक नहीं की गई.