गया: मगध प्राइवेट कोचिंग संघ के बैनर तले बुधवार को निजी शिक्षकों ने शहर के गांधी मैदान में सब्जी बेचने का कार्य शुरू किया. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, शिक्षकों ने भारत-चीन संघर्ष के दौरान मारे गए भारतीय सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.
परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति
मगध प्राइवेट कोचिंग संघ के अध्यक्ष आरके अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बीते 3 महीने से उनके संस्थान बंद हैं. संस्थान बंद होने की वजह से उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.
सब्जी बेचने का निर्णय
आरके अग्रवाल ने कहा कि 4 साल पहले हमने मगध प्राइवेट शिक्षक संघ बनाया. जिसके तहत कई प्राइवेट कोचिंग संस्थान एकजुट हुए. लेकिन अब इन सभी के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में अब हमने सब्जी बेचने का निर्णय लिया है.
कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग
उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन से कई बार आवेदन के माध्यम से कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग की गई. लेकिन सरकार ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया. कई बार डीएम से भी वार्ता हुई, लेकिन अब तक कोई रास्ता नहीं निकाला गया. सरकार ने कई प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश दिया है. सिर्फ कोचिंग संस्थानों को खोलने का आदेश नहीं दिया है. सरकार की यह कैसी दोरंगी नीति है. ऐसे में लाचारी बस हम लोग सब्जी बेचने का कार्य कर रहे हैं.
सड़क पर आंदोलन की चेतावनी
मगध प्राइवेट शिक्षक संघ के सचिव सुरेंद्र स्वराज ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम जल्द ही सड़कों पर आंदोलन करेंगे. हमारे शिक्षक समाज से जुड़े जितने भी परिवार और रिश्तेदार हैं, सभी लोग इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार हम शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए तैयार हैं. इसके बावजूद हमें परमिशन नहीं दी जा रही है.
शिक्षकों स्थिति खराब
सुरेंद्र स्वराज ने कहा कि विडंबना यह है कि जो लोग पीएचडी डिग्री होल्डर हैं, वे लोग भी मनरेगा के तहत कार्य कर रहे हैं. अब इससे बदतर स्थिति शिक्षकों की क्या हो सकती है. अगर मांग पूरी नहीं होती है तो जल्द ही सड़कों पर आंदोलन कर आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.