गया: जिले के बाराचट्टी विधानसभा के मगध प्राइवेट कोचिंग और स्कूल संघ ने बाराचट्टी प्रखण्ड के सुलेबट्टा हाई स्कूल के मैदान में कोविड-19 को लेकर बैठक किया. इस बैठक में उपस्थित शिक्षकों और संचालकों ने सरकार से अपनी पांच सूत्री मांग को रखा. इसमें लॉकडाउन में शिक्षण संस्थान को खोलने का आदेश जैसे अन्य कई मांग सम्मिलित है. इस बैठक में बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया.
कोचिंग और स्कूलों को खोलने की मांग
इस बैठक में अनलॉक-2 में प्राइवेट कोचिंग और स्कूलों को खोलने के निर्देश मांगा गया. इसके साथ ही सभी प्राइवेट कोचिंग और स्कूल के रूम किराया और बिजली बिल माफ किए जाने की मांग की गई. शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों के दैनिक जीवन पर विचार किया जाए.
वहीं बैठक में उपस्थित सदस्यों के ने बताया कि ग्रामीण और अति दुर्गम क्षेत्र में तकनीकी असुविधा के कारण अभिभावकों प्राइवेट शिक्षण संस्थानों पर पुर्नसंचालन के लिए दबाव बना रहे हैं. प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के संचालकों और निर्देशकों ने कहा कि यदि अनलॉक-2 में शिक्षण संस्थान नहीं खोलते हैं तो, शिक्षक संघ आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. इस बैठक में मगध प्राइवेट शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हारिश कमाल, सचिव दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष सैफ सर समेत 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे.