ETV Bharat / state

मंत्री प्रेम कुमार ने गया उद्यान उप निर्देशक के साथ की समीक्षा बैठक, इन योजनाओं के बारे में दी जानकारी - डॉ. प्रेम कुमार

मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि राज्य सरकार बहुवर्षीय फलदार वृक्ष आम, अमरुद, लींची, अनार, शरीफा, नींबू और बेर तथा एक से दो वर्षीय टिष्यू कल्चर केला, शहजन, पपीता आदि की खेती पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है.

गया
गया
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:29 AM IST

गया: बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गया उप निर्देशक उद्यान राकेश कुमार से मगध प्रमण्डल में नए बाग लगाये जाने की तैयारी की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

'कम लागत में अधिक मुनाफा'
मौके पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिये बागवानी फसलों का बहुत बड़ा योगदान होता है. किसान भाई यदि सफलतापूर्वक फलदार वृक्ष का बगीचा लगा लेते हैं, तो समुचित देखभाल करने पर बहुत ही कम लागत में कई वर्षो तक अच्छी आमदनी ली जा सकती है.

तालाब का जायजा लेते हुए मंत्री प्रेम कुमार
तालाब का जायजा लेते हुए मंत्री प्रेम कुमार

'अनुदान का लाभ लेकर करें बागवानी कृषि'
डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि बगीचा के बीच के स्थान में छाया पसन्द करने वाली सब्जियों और मसाला फसलों की अन्तर्वती खेती करके अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की जा सकती है. राज्य सरकार बहुवर्षीय फलदार वृक्ष आम, अमरुद, लींची, अनार, शरीफा, नींबू और बेर तथा एक से दो वर्षीय टिष्यू कल्चर केला, शहजन, पपीता आदि की खेती पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है.

योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
योजना के लाभ लेने के लिये उद्यान विभाग की वेबसाईट horticulture.bihar.gov.in पर दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की वेबसाइट पर आप इन योजनाओं पर लाभ आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं.

ये है प्रमुख योजनाएं:-

  1. प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई)
  2. सामुदायिक नलकूप योजना
  3. राष्ट्रीय बागवानी मिशन/मुख्यमंत्री बागवानी मिशन
  4. छत पर बागवानी
  5. पोलीहाउस जीर्णोधार योजना
  6. शीतगृह नवीकरण आवेदन
  7. एकीकृत उद्यान विकास योजना
  8. मशरुम उत्पादन योजना
  9. सहजन का क्षेत्र विस्तार योजना
  10. शेडनेट में पान की खेती योजना

गया: बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गया उप निर्देशक उद्यान राकेश कुमार से मगध प्रमण्डल में नए बाग लगाये जाने की तैयारी की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

'कम लागत में अधिक मुनाफा'
मौके पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिये बागवानी फसलों का बहुत बड़ा योगदान होता है. किसान भाई यदि सफलतापूर्वक फलदार वृक्ष का बगीचा लगा लेते हैं, तो समुचित देखभाल करने पर बहुत ही कम लागत में कई वर्षो तक अच्छी आमदनी ली जा सकती है.

तालाब का जायजा लेते हुए मंत्री प्रेम कुमार
तालाब का जायजा लेते हुए मंत्री प्रेम कुमार

'अनुदान का लाभ लेकर करें बागवानी कृषि'
डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि बगीचा के बीच के स्थान में छाया पसन्द करने वाली सब्जियों और मसाला फसलों की अन्तर्वती खेती करके अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की जा सकती है. राज्य सरकार बहुवर्षीय फलदार वृक्ष आम, अमरुद, लींची, अनार, शरीफा, नींबू और बेर तथा एक से दो वर्षीय टिष्यू कल्चर केला, शहजन, पपीता आदि की खेती पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है.

योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
योजना के लाभ लेने के लिये उद्यान विभाग की वेबसाईट horticulture.bihar.gov.in पर दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की वेबसाइट पर आप इन योजनाओं पर लाभ आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं.

ये है प्रमुख योजनाएं:-

  1. प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई)
  2. सामुदायिक नलकूप योजना
  3. राष्ट्रीय बागवानी मिशन/मुख्यमंत्री बागवानी मिशन
  4. छत पर बागवानी
  5. पोलीहाउस जीर्णोधार योजना
  6. शीतगृह नवीकरण आवेदन
  7. एकीकृत उद्यान विकास योजना
  8. मशरुम उत्पादन योजना
  9. सहजन का क्षेत्र विस्तार योजना
  10. शेडनेट में पान की खेती योजना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.