गया: जिले के अति नक्सल प्रभावित बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर संखवा व सबलपुर के पहाड़ी इलाके में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां शुक्रवार को प्रशाशन ने 12.58 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को लाठी डंडे व जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया है.
इस अभियान के नेतृत्व कर रहे वन क्षेत्र के वन पदाधिकारी मोहम्मद अफसार ने बताया कि सूचना मिली थी संखवा के जंगली इलाके में अफीम की खेती की जा रही है. जिसे करवाई करते हुए आज वन विभाग, नारकोटिक्स विभाग, बाराचट्टी थाना पुलिस और एसएसबी बिबिपेसरा कम्पनी के सुरक्षाबलों के द्वारा 12.58 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट किया है. वहीं, इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने भलुआ के रास्ते सबलपुर के जंगलो की झाड़ियों में छिपा कर रखे गए 40 किलो कत्था व कत्था बनाने की उपकरण को बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार
बता दें कि गया जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड में सबसे ज्यादा अफीम की खेती की जाती है. जंगली इलाकों के लगभग 100 गांवों में अफीम की खेती की जाती है. अफीम माफिया के द्वारा नवंबर माह से जंगली इलाकों में अफीम की खेती करने के लिए अफीम माफिया के लोग सुरक्षित जमीन खोजने लगते हैं. वहीं, प्रशासन ने लगातर इलाके में हो रहे अफीम के खेती पर कड़ी नजर रखा है. वन पदाधिकारी मोहम्मद अफसार ने बताया कि इस वर्ष लगभग 500 एकड़ जमीन में मादक पदार्थ अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. शेष अन्य इलाके में लगे अफीम की फसल को जल्द नष्ट किया जाएगा.