गया: बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके संखवा में 26.6एकड़ में फैली अफीम की फसल को सुरक्षाबलों ने नष्ट किया है. एसएसबी 29वीं वाहिनी बिबिपेसरा कैम्प ,वन विभाग, नारकॉटिक्स विभाग,राजस्व विभाग और बाराचट्टी थाना के द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके बाराचट्टी के जंगली इलाको में बड़े पैमाने पर अफीम के खेती नष्ट की गई है.
अफीम की फसल नष्ट
नक्सल प्रभावित बाराचट्टी में कई वर्षों से अफीम की खेती की जा रही है. गया के बाराचट्टी इलाके में अफीम और गांजा के खेती धड़ल्ले से की जाती है. प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुवे इस वर्ष बाराचट्टी के जंगली इलाके में वन भूमि पर लगे अफीम की खेती को दूसरी बार जेसीबी मशीन चलाकर नष्ट किया है.
यह भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों को उकसा रहे हैं तेजस्वी यादव : संतोष कुमार सुमन
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
SSB 29वीं वाहिनी के बिबिपेसरा ,वन विभाग,नारकोटिक्स विभाग, राजस्व विभाग और जिला पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बहरहाल बाराचट्टी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के जमीन पर लगे 26.6 एकड़ में अफीम के फसल को नष्ट किया गया है. और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.