गयाः जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने भालुवाचट्टी में सोमवार की रात्रि में शराब तस्करों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो और चार पहिया वाहनों से भारी में मात्रा में शराब के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया तलाशी अभियान
बाराचट्टी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखण्ड राज्य की तरफ से शराब की बड़ी खेप लेकर शराब तस्कर NH-2 चौपारण से बिहार में प्रवेश करने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के भालुवाचट्टी NH2 पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस अभियान में झारखण्ड की ओर से आ रही पिकअप वाहन से 210 कार्टन में रखे 5250 बोतल शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बंगाल से बनारस जा रही एक बोलोरो गाड़ी, जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या WB 66O 1657 पर सवार 9 लोगों को 4 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
झारखंड से शेरघाटी जा रही थी पिकअप
वाहन जांच अभियान के दौरान 2 अलग-अलग वाहनों से 11 लोगों को बाराचट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीकअप वाहन से 210 कार्टन शराब बरामद किया गया है. पिकअप झारखण्ड की इटखोरी से शराब लादकर शेरघाटी जा रही थी. पिकअप के साथ पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान सुनील कुमार और उमेश कुमार के रूप में की गई है. आरोपी सुनील कुमार झारखंड के चौपारण थाना क्षेत्र का निवासी है. वहीं दूसरा आरोपी उमेश कुमार बाराचट्टी का रहने वाला है.
सभी आरोपी सलाखों के पीछे
वहीं बोलोरो गाड़ी जो बंगाल से बनारस जा रही थी. जिसे तलाशी के दौरान 4 बोतल विदेशी शराब के साथ 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन लोगों की पहचान अभिजीत कुमार, पवित्र दास, प्रीतम चौधरी, शिवजीत चौधरी, रिंकु राज, समीरण पोदार, धर्मेंद्र पासवान, रकीवुल इस्लाम और सर्वजीत चक्रवर्ती के रूप में हुई है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.