ETV Bharat / state

गया: पुलिस लाइन एरिया को किया गया सेनेटाइज, सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

पुलिस लाइन के कंटेनमेंट जोन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के कार्यालय और आवासों को व्यापक तौर पर सेनेटाइज किया गया. मंगलवार को मुख्य रूप से वार्ड संख्या 33, 34 और 35 में सेनेटाइजेशन का काम किया गया.

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:29 PM IST

gaya
gaya

गया: नगर निगम द्वारा विगत कई दिनों से चलाए जा रहे 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शहर के पुलिसलाइन एरिया को व्यापक तौर पर सेनेटाइज किया गया. मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त अजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस लाइन के कंटेनमेंट जोन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के कार्यालय और आवासों को व्यापक तौर पर सेनेटाइज किया गया. साथ ही सफाई कार्य में लगे कर्मियों को फूल-माला पहनाकर और मास्क देकर सम्मानित किया गया.

पुलिस लाइन एरिया को किया गया सेनेटाइज
पुलिस लाइन एरिया को किया गया सेनेटाइज

इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने बताया कि मंगलवार को मुख्य रूप से वार्ड संख्या 33, 34 और 35 में सेनेटाइजेशन का काम किया गया. उन्होंने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना वायरस से लड़ने वाले पुलिसकर्मी सही मायने में कोरोना फाइटर हैं. ऐसे में पुलिसलाइन के सभी कार्यालय और जवानों के आवासो को सेनेटाइज किया गया है. साथ ही प्रति जवान 4 मास्क और एक साबुन का भी वितरण किया गया है.

पुलिसलाइन को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि तीन वार्डो में व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया गया है. पिछले दिनों पुलिसलाइन में रहने वाले कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिसलाइन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और इसके चारों तरफ के एरिया को सील कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों की स्थिति को देखते हुए व्यापक तौर पर पुलिसलाइन में सेनेटाइजेशन कार्यक्रम चलाया गया है. सभी पुलिसकर्मियों के आवासों को बाहर और अंदर से सेनेटाइज किया गया है.

देखें रिपोर्ट

डब्लूएचओ के मानकों के अनुसार किया गया सेनेटाइजेशन
डिप्टी मेयर ने बताया कि डब्लूएचओ के मानकों के अनुसार बेहतर कैमिकल के साथ सेनेटाइज किया गया है. ताकि कोरोना वायरस को मारा जा सके. उन्होंने कहा कि विगत कई महीनों से पुलिसकर्मी लगातार लोगों को कोरोनावायरस से बचाने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजेटिव हो गए हैं. इस स्थिति को देखते हुए पुलिसलाइन के एरिया के अंतर्गत सभी मकानों और आवासों को सेनेटाइज किया गया है.

गया: नगर निगम द्वारा विगत कई दिनों से चलाए जा रहे 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शहर के पुलिसलाइन एरिया को व्यापक तौर पर सेनेटाइज किया गया. मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त अजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस लाइन के कंटेनमेंट जोन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के कार्यालय और आवासों को व्यापक तौर पर सेनेटाइज किया गया. साथ ही सफाई कार्य में लगे कर्मियों को फूल-माला पहनाकर और मास्क देकर सम्मानित किया गया.

पुलिस लाइन एरिया को किया गया सेनेटाइज
पुलिस लाइन एरिया को किया गया सेनेटाइज

इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने बताया कि मंगलवार को मुख्य रूप से वार्ड संख्या 33, 34 और 35 में सेनेटाइजेशन का काम किया गया. उन्होंने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना वायरस से लड़ने वाले पुलिसकर्मी सही मायने में कोरोना फाइटर हैं. ऐसे में पुलिसलाइन के सभी कार्यालय और जवानों के आवासो को सेनेटाइज किया गया है. साथ ही प्रति जवान 4 मास्क और एक साबुन का भी वितरण किया गया है.

पुलिसलाइन को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि तीन वार्डो में व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया गया है. पिछले दिनों पुलिसलाइन में रहने वाले कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिसलाइन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और इसके चारों तरफ के एरिया को सील कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों की स्थिति को देखते हुए व्यापक तौर पर पुलिसलाइन में सेनेटाइजेशन कार्यक्रम चलाया गया है. सभी पुलिसकर्मियों के आवासों को बाहर और अंदर से सेनेटाइज किया गया है.

देखें रिपोर्ट

डब्लूएचओ के मानकों के अनुसार किया गया सेनेटाइजेशन
डिप्टी मेयर ने बताया कि डब्लूएचओ के मानकों के अनुसार बेहतर कैमिकल के साथ सेनेटाइज किया गया है. ताकि कोरोना वायरस को मारा जा सके. उन्होंने कहा कि विगत कई महीनों से पुलिसकर्मी लगातार लोगों को कोरोनावायरस से बचाने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजेटिव हो गए हैं. इस स्थिति को देखते हुए पुलिसलाइन के एरिया के अंतर्गत सभी मकानों और आवासों को सेनेटाइज किया गया है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.