गया : बिहार के गया में मोबाइल चोरी के विरुद्ध इन दिनों पुलिस का अनोखा अभियान चलाया जा रहा है. गया पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी होने के बाद उसकी बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है और विशेष टीम भी गठित की गई है. इसी क्रम में गया पुलिस ने 30 मोबाइल की बरामदगी की है और एक साथ सभी के मालिकों को एसएसपी कार्यालय बुलाकर उन्हें सौंपा गया. पुलिस के इस अभियान की काफी प्रशंसा हो रही है और इसे लोग अनोखा अभियान भी बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Bettiah Crime: बंगाल की शिक्षिका से छेड़खानी, बोलीं- सैलरी मांगने पर गंदी बात करता है स्कूल का डायरेक्टर
गया पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है स्पेशल अभियान : इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस के द्वारा मोबाइल चोरी होने या लूटी मोबाइल की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में इस मोबाइल की बरामदगी की गई है, जिसे उनके ऑनर को बुलाकर सौंप दिया गया है. वहीं, आठ मोबाइल को पूर्व में भी बरामद किया गया था. जनवरी में भी 40 मोबाइल की बरामदगी करते हुए उन्हें उसके मालिकों को सौंप दिया गया था.
SSP के जारी मोबाइल नंबर पर करें व्हाट्सएप : एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस तरह का विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है. लोगों को मोबाइल चोरी होने, लूट होने पर चिंता करने के बजाए सीधे मेरे द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें. उसमें सनहा या एफआईआर की प्रति जरूर डालें. मोबाइल की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
लोगों ने की पुलिस के इस अभियान की प्रशंसा : वहीं, लोगों ने गया पुलिस के इस अभियान की प्रशंसा की है. कहा है कि यह गया पुलिस की बड़ी पहल है. जिनके मोबाइल बरामद हो जा रहे हैं. इसकी उन्हें अपेक्षा भी नहीं थी, लेकिन यह सच हो रहा है और उनके हाथों में चोरी या लूटी मोबाइल वापस आ रहे हैं.
''मोबाइल चोरी व लूट के मामले में विशेष टीम गठित की गई है. टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर मोबाइल की रिकवरी की जा रही है, जिन व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाता है, वे जारी किए गए पर्सनल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करें और सनहा या प्राथमिकी की प्रति जरूर डालें.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया