ETV Bharat / state

Gaya News: गया में 4 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा था श्रीचंद मांझी - police action on Naxali in Gaya

4 साल पहले सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के एक साथी श्रीचंद मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जो 4 साल पहले मुठभेड़ के दौरान श्रीचंद जान बचाकर फरार हो गया था, जबकि उसका साथी मारा गया था. ये मुठभेड़ साल 2019 में हुई थी.

लटुआ थाना
लटुआ थाना
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 11:02 AM IST

गयाः बिहार के गया में सुरक्षाबलों ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. यह भाकपा माओवादी का हार्डकोर सदस्य बताया गया है. यह नक्सली वर्ष 2019 में सुरक्षाबलों-नकसलियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद भाग निकला था. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं, मौके से एके-56 समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किए थे. 4 सालों से फरार चल रहा श्रीचंद मांझी अब पुलिस की गिरफ्त में है.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद और गया नक्सल इलाकों में जल्द बिछेगा सड़कों का जाल, HM से मिली मंजूरी

श्रीचंद मांझी पर कई नक्सली कांड दर्ज :जानकारी के अनुसार लुटुआ थाना अंतर्गत एकरुपएईवा गांव का रहने वाला कुख्यात नक्सली श्रीचंद मांझी पिछले 4 वर्षों से फरार चल रहा था. इसके खिलाफ कई नक्सली कांड दर्ज थे. सुरक्षा बल इसकी टोह में लगातार छापेमारी कर रहे थे. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर इस नक्सली को लुटुआ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस बड़ी उपलब्धि के रूप में मान रही है.


गिरफ्तारी के लिए हुई लगातार छापामारीः आपको बता दें कि वर्ष 2019 में सुरक्षा बलों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं, मौके से एक एके-56 (22 सीट चक्र लोडेड) 62 चक्र कारतूस, आईईडी समेत अन्य सामग्रियों की बरामद की गई थी. इस मुठभेड़ के बाद इसमें शामिल रहे कई अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई. लेकिन कुख्यात नक्सली श्रीचंद मांझी लगातार फरार था. वहीं, सुरक्षा बल इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रहे थे. शुक्रवार की संध्या को इसकी गिरफ्तारी की गई है.

"वर्ष 2019 में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लुटुआ थाना अंतर्गत नागौबार एकरुपईवा जंगल में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक नक्सली मारा गया था मौके से के एके 56, गोलियां, आईईडी बरामद की गई थी. इस मुठभेड़ में शामिल रहा नक्सली श्रीचंद मांझी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है"- आशीष भारती, गया एसएसपी

गयाः बिहार के गया में सुरक्षाबलों ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. यह भाकपा माओवादी का हार्डकोर सदस्य बताया गया है. यह नक्सली वर्ष 2019 में सुरक्षाबलों-नकसलियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद भाग निकला था. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं, मौके से एके-56 समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किए थे. 4 सालों से फरार चल रहा श्रीचंद मांझी अब पुलिस की गिरफ्त में है.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद और गया नक्सल इलाकों में जल्द बिछेगा सड़कों का जाल, HM से मिली मंजूरी

श्रीचंद मांझी पर कई नक्सली कांड दर्ज :जानकारी के अनुसार लुटुआ थाना अंतर्गत एकरुपएईवा गांव का रहने वाला कुख्यात नक्सली श्रीचंद मांझी पिछले 4 वर्षों से फरार चल रहा था. इसके खिलाफ कई नक्सली कांड दर्ज थे. सुरक्षा बल इसकी टोह में लगातार छापेमारी कर रहे थे. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर इस नक्सली को लुटुआ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस बड़ी उपलब्धि के रूप में मान रही है.


गिरफ्तारी के लिए हुई लगातार छापामारीः आपको बता दें कि वर्ष 2019 में सुरक्षा बलों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं, मौके से एक एके-56 (22 सीट चक्र लोडेड) 62 चक्र कारतूस, आईईडी समेत अन्य सामग्रियों की बरामद की गई थी. इस मुठभेड़ के बाद इसमें शामिल रहे कई अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई. लेकिन कुख्यात नक्सली श्रीचंद मांझी लगातार फरार था. वहीं, सुरक्षा बल इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रहे थे. शुक्रवार की संध्या को इसकी गिरफ्तारी की गई है.

"वर्ष 2019 में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लुटुआ थाना अंतर्गत नागौबार एकरुपईवा जंगल में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक नक्सली मारा गया था मौके से के एके 56, गोलियां, आईईडी बरामद की गई थी. इस मुठभेड़ में शामिल रहा नक्सली श्रीचंद मांझी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है"- आशीष भारती, गया एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.