गया: बिहार के गया में ड्रग्स की तस्करी (Drug smuggling in Gaya) और बिक्री धड़ल्ले से जारी है. इस क्रम में गया के रामपुर थाना की पुलिस ने हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पहले डेल्हा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र तक ही तस्करों का ठिकाना था लेकिन अब रामपुर इलाके में भी स्मैक बिक रहा.
पढ़ें-Patna News: ड्रग्स तस्करी मामले में NCB को मिली बड़ी सफलता, दो तस्कर हुए गिरफ्तार
रामपुर में ड्रग्स की तस्करी: गया शहर में डेल्हा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्मैक की तस्करी का बड़ा ठिकाना रहा है. अब मामले रामपुर थाना क्षेत्र से भी आने लगे हैं. इस थाना क्षेत्र में भी तस्कर अपनी पैठ जमा रहे हैं. इस क्रम में रामपुर थाना के थानाध्यक्ष रवि कुमार को गुप्त सूचना मिलते ही उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए ड्रग्स का कारोबार करने वाले एक माफिया को मुन्नी मस्जिद वाले इलाके से धर दबोचने में सफलता हासिल कर ली है.
सरगना को चिन्हित करने में जुटी पुलिस: इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि रेड क्रॉस के समीप से ड्रग्स का कारोबार करने वाले मुन्नी मस्जिद मुहल्ले के पास रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवक का नाम राजन कुमार पिता अशोक प्रसाद बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया इसके पास से हेरोइन (स्मैक) की 19 पुड़िया बरामद की गए है. तस्कर को मौके से गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. फिलहाल ड्रग्स कारोबार के सरगना की पहचान की जा रही है.
"19 कागज की पुड़िया में ले जा रहे हेरोइन को बरामद किया गया है. साथ ही एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवक का नाम राजन कुमार, जो मुन्नी मस्जिद मुहल्ले के पास रहता है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."-रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर
पढ़ें-पटना: जांच के दौरान पुलिस ने युवक से बरामद की 655 ग्राम हेरोइन, पूछताछ जारी