गया: बीते 7 अगस्त को जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड मोहल्ला निवासी व्यवसायी राजकुमार प्रसाद के घर में घुसकर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. जिसमें राजकुमार प्रसाद के बड़े भाई विनोद कुमार के पैर में गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त लेफ्टी यादव सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
'घर में घुसकर किया था गोलीबारी'
इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि व्यवसायी राजकुमार प्रसाद महारानी रोड मोहल्ला में एक नया मकान बनवा रहा था. जिसमें 9 जून को लेफ्टी यादव अपने चार साथियों के साथ मिलकर नवनिर्मित मकान पर जाकर मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए 5 लाख की रंगदारी की मांग किया था. साथ ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया था.
रंगदारी नहीं मिलने पर बीते 7 जुलाई की रात में कुख्यात अपराधियों ने व्यवसायी राजकुमार के घर में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद एसएसपी ने एक टीम गठित किया था. जिसमें मुफ्फसिल थानाध्यक्ष और थानाध्यक्ष कोतवाली के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी.
5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
इसी क्रम में सूचना मिली की जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर मोहल्ला निवासी पिंटू सिंह के मकान में लेफ्टी यादव अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जो इसी मकान से गांजा, चरस और शराब बेचता है. वहीं वो जुआ भी खेलवाता है. गुप्त सूचना पर गठित टीम ने छापामारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होने वालों में शुभम यादव, रोहित कुमार उर्फ मोहन, जैकी कुमार और टिंकू कुमार शामिल है.
इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, विभिन्न बैंकों के 39 एटीएम कार्ड, एक अमेरिकन डॉलर, 5 मोबाइल और एक स्केनर मशीन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी लेफ्टी ने पूछताछ के क्रम में बताया कि टिंकू कुमार ने बोला था कि राजकुमार को अपने स्तर से तंग-तबाह करके अगर मकान बेचवा देगा, तो 3 लाख रुपया दूंगा और केस होने पर सभी का जमानत भी करवा देंगे.