गया: प्लुरल्स पार्टी की सीएम पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी बुधवार को अपने समर्थकों के साथ टिकारी पहुंची और प्राचीन किला का भ्रमण किया. पुष्पम ने पार्टी की सरकार बनने पर सूबे को विकसित राज्य बनाने का दावा किया.
किला का भ्रमण
पुष्पम प्रिया ने प्रखंड के चैनपुरा स्थित पुस्तकालय का उद्घाटन किया और टिकारी आने के क्रम में पंचानपुर चौक स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां उन्होंने टिकारी स्थित किला का भ्रमण किया और लोगों से पार्टी उम्मीदवार को जीत दिलाने की बात कही.
स्थानीय लोगों से की बात
पुष्पम ने कहा कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो, पार्टी सूबे को विकसित कर विश्व के पटल पर राज्य का स्थान सुनिश्चित करेगी. किला भ्रमण के दौरान पुष्पम ने किला की जर्जर हालत पर चिंता जाहिर की और स्थानीय लोगों से किला के इतिहास की जानकारी ली.
युवाओं ने किया स्वागत
पुष्पम के आगमन पर स्थानीय युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पुष्पम साई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राष्ट्रीय खिलाड़ी अविनाश से मिलीं. पुष्पम के साथ अनुपम सुमन, पब्लिक लाइजनिंग सचिव अजित नयन, जिला प्रभारी अलका कुमारी, शिवनगर प्रभारी विकास कुमार, अमन आनंद सहित कई लोग शामिल रहे.