गया : बिहार के गया में माता वैष्णो देवी की तर्ज पर गुफा वाला पंडाल बना है. इसमें माता वैष्णो देवी जाने के क्रम में सारे स्वरूपों को दर्शाया गया है. 2 दिनों से गुफा वाले पंडाल को जिला प्रशासन के द्वारा बंद करा दिया गया था. दरअसल, जहां पंडाल में खराबी आ गई थी, वहीं भीड़ थी नहीं संभल पा रही थी. संकीर्ण एरिया में गुफा वाला पंडाल बनाए जाने से यह स्थिति व्याप्त हुई थी. सोमवार से फिर से कई शर्तों के साथ जिला प्रशासन ने दर्शन की अनुमति दी है.
ये भी पढ़ें - Bihar Vaishno Devi Temple: बिहार में माता वैष्णो देवी और अमरनाथ धाम की तर्ज पर बन रहा भव्य मंदिर, देखें झलक
शर्तों के साथ अनुमति, एक किलोमीटर तक कतार : अब एक बार में 10-10 श्रद्धालु ही पंडाल में जा सकेंगे. ऐसे में गोदाम वाले एरिया में हजारों की लोगों की कतार लगी है. करीब एक किलोमीटर से अधिक तक लाइन लग चुकी है. इस स्थिति के बीच हाते गोदाम के समीप स्थित टिकारी रोड मुख्य मार्ग में आवागमन प्रभावित हो रहा है. जो लोग आ रहे हैं, वे अपनी बाइकों को भी जहां-तहां खड़ी कर दे रहे हैं. इसे लेकर यहां पर आवागमन में काफी परेशानी आ रही है.
DM-SSP ने किया था निरीक्षण : गौरतलब हो कि वैष्णो देवी की तर्ज पर बने गुफा वाले पंडाल में रोक लगने के बाद डीएम और एसएसपी ने रविवार को निरीक्षण किया था. इस दौरान भवन निर्माण विभाग की टीम भी आई थी. टीम के द्वारा निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद उसका पालन किया जा रहा है. हालांकि दर्शन के लिए एक बार में कम भक्तों के जाने के कारण कतार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
''डीएम- एसएसपी के निरीक्षण के बाद दस-दस की संख्या में भक्तों को गुफा वाले पंडाल के दर्शन के लिए आयोजक को निर्देश दिए गए हैं. सोमवार से गुफा वाला पंडाल चालू कर दिया गया है. भक्तों की भीड़ यहां आ रही है. प्रशासन द्वारा पूरी नजर रखी जा रही है.''- बबन बैठा, थानाध्यक्ष, कोतवाली
1500 फीट लंबा बना है गुफा : यह गुफा 15 से 25 फीट ऊंचा और 1500 फीट तक लंबा बना है. घरों की छतों के सहारे वैष्णो देवी की तर्ज पर गुफा बनाई गई है, जिसमें बाणगंगा से लेकर सारे मंदिरों का स्वरूप उतारा गया है. वहीं त्रिपिंडी स्वरूप में मां वैष्णो देवी यहां विराजमान हैं. गुफा को देखने के लिए भीड़ लगातार उमड़ रही है.
ये भी पढ़ें-