गयाः आप जो तस्वीर देख रहे हैं वो जिले के इमामगंज प्रखंड की है. तस्वीरों में जो लोग आपको दिख रहें हैं ये राशन कार्ड धारक है. इन लोगों कि शिकायत है कि प्रखंड क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली के तहत चिन्हित गरीबों को अभी भी मुफ्त सरकारी अनाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
इसे भी पढ़ेंः इमामगंज के डीघासीन में अनियंत्रित होकर मैजिक पेड़ से टकराया, बाल बाल बचे लोग
अनाज का मुफ्त वितरण नहीं हो पाने से गरीब लाभुक काफी परेशान परेशान हैं. कोरोना के समय में सरकार की ओर से मिलनेवाले राशन का वितरण नहीं हो पाने के कारण यहां के गरीब लोगों के घरों में दो वक्त की रोटी पर भी आफत आन पड़ी है. जानकारी है कि गोदामों में समय पर अनाज नहीं पहुंचने के कारण वितरण नही हो पा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः गया में भी कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई पुण्यतिथि
हालांकि जिला प्रशासन ने समय पर अनाज नहीं पहुंचने की शिकायत को लेकर गंभीरता से लिया है. साथ ही सम्बंधित विभागीय अधिकारियों व ट्रांस्पोटरों के साथ बैठक पर हर हाल में जानकारी लेने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ेंः गया: प्रशासन ने मुंह मोड़ा तो गांव वालों ने बनाया क्वारंटीन सेंटर, प्रवासी को 14 दिन किया जाता है आइसोलेट