गया: बिहार सरकार (Bihar Government) ने हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया है. पंचायत सरकार भवन को सरकार ने मिनी ब्लॉक का नाम दिया था. पंचायत सरकार भवन में ब्लॉक में होने वाले काम पंचायत स्तर पर होने थे, लेकिन गया (Gaya) जिले के एक भी पंचायत सरकार भवन में काम नहीं हो रहा है. पंचायत भवन जानवरों और बदमाशों के आश्रय स्थल बनकर रह गए हैं.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के दौरान 15 करोड़ के घोटाले का खुलासा, सामान की कीमत से ज्यादा दिया गया भाड़ा
दरअसल पंचायती राज विभाग ने सभी डीएम को आदेश दिया था कि सभी पंचायत सरकार भवन में आवासीय, जाति, आय सहित कई प्रमाण पत्र बनाने का काम शुरू किया जाए. गया जिले के पंचायत भवन में सरकार के आदेश के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं. इसके चलते गांव के लोगों को ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है. पंचायत भवनों में कार्यपालक सहायक की तैनाती भी नहीं हुई है और ना ही इस पंचायत सरकार भवन में सरकार के मुलाजिम और जनप्रतिनिधी बैठते हैं. ईटीवी भारत ने गया शहर से सटे परैया प्रखंड (Paraiya Block) के पुनाकला पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया.
परैया प्रखंड के पुनाकला पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन में हमेशा ताला लटका रहता है. ईटीवी भारत की टीम के आने पर सरपंच ने पंचायत सरकार भवन के मुख्य गेट का ताला खोला. भवन की स्थिति भौतिक रूप से काफी अच्छी थी, लेकिन जिस काम के लिए सरकार ने इस भवन को बनाया था वह काम नहीं हो रहा था. खिड़कियों को बदमाशों ने तोड़ दिया था. कामकाज वाले कमरों में ताले लटके थे.
ग्रामीण रामकेश्वर यादव ने बताया कि इस भवन के बने कई साल हो गए, लेकिन आज तक यहां बीडीओ से लेकर मुखिया और सरपंच या कोई भी कर्मी नहीं बैठे हैं. यह कार्यालय सिर्फ जानवरों के लिए आश्रय स्थल बनकर रह गया है. यहां किसी तरह का काम नहीं होता है. हमलोगों को काम करवाने के लिए आज भी यहां से 20 किलोमीटर मीटर दूर परैया ब्लॉक में जाना पड़ता है.
"इस पंचायत सरकार भवन में कोई भी सरकारी काम नहीं होता है. इस भवन में आज तक ना मुखिया बैठे हैं और ना बीडीओ आते हैं. यहां सिर्फ मैं आता हूं. यहां बैठकर अभी तक करीब 100 मामले का निपटारा कर चुका हूं. यहां की बिल्डिंग काफी अच्छी है पर प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक इस भवन में सरकारी काम नहीं हुआ है."- रामजतन मंडल, सरपंच, पुनाकला पंचायत
यह भी पढ़ें- मुरझा गई लालू की फुलवरिया, अस्तित्व खोने के कगार पर है रेलवे स्टेशन