गया: मोक्षधाम के रूप में प्रख्यात गया शहर के विष्णुपद मंदिर के समीप पार्किंग स्थल बनाया गया है. जिसका स्थानीय पंडा समाज और ऑटो चालकों ने विरोध किया है. इसे लेकर ऑटो चालकों ने सड़क पर ऑटो को खड़ा कर विरोध किया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ें: गया में टायर जलाकर और बैरिकेडिंग कर सड़क जाम
पिंडदान करने में होती है परेशानी
विष्णुपद ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वे विगत 21 सालों से ऑटो चला रहे हैं. इस दौरान तीर्थयात्रियों को विभिन्न पिंडवेदियों और मंदिर तक पहुंचाते हैं. जहां पिंडदानी अपने पितरों की आत्मा की शांति को लेकर पिंडदान कर्मकांड करते हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले स्थानीय संवास सदन समिति के अध्यक्ष जो कि जिला पदाधिकारी होते हैं, उनके माध्यम से विष्णुपद मंदिर के समीप स्थित कूप वेदी के समीप पार्किंग स्थल बना दिया गया है. जिस कारण तीर्थयात्रियों को पिंडदान की प्रक्रिया में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्षों से आज तक इस स्थल पर पार्किंग नहीं लिया गया. यहां पार्किंग स्थल बनाकर वसूली की जा रही है. ऑटो चालक ने प्रशासन से मांग किया है कि अविलंब पार्किंग स्थल को बंद किया जाए.
ये भी पढ़ें: पटना के मसौढ़ी में सड़क पर आगजनी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
किसी अन्य स्थान पर पार्किंग स्थल बनवाने की मांग
स्थानीय पंडा कल्लू बाबा ने बताया कि कूप वेदी पुरानी पिंडवेदी है. जहां लोग पिंडदान करते हैं. ऐसे में यहां पार्किंग स्थल बना दिया गया है. साथ ही पार्किंग वसूलने वालों के लिए ऑफिस भी बनाया गया है. इस कारण यहां पिंडदान करने वाले तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी होती है. धार्मिक मंत्रोच्चारण के दौरान वाहनों के शोर से पिंडदान कर्मकांड में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि विगत 1 अप्रैल से यह व्यवस्था की गई है. जो कहीं से भी सही नहीं है. उनका कहना है कि जिला प्रशासन को किसी अन्य जगह पर पार्किंग स्थल बनाना चाहिए. साथ ही इसपर अविलंब रोक लगाया जाना चाहिए.