गया: एक तरफ देश में एनआरसी और सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. वहीं जिले में हजारों की संख्या में एनआरसी और सीएए के समर्थन में लोगों ने सड़क पर उतरकर मार्च निकाला.
सड़क पर उतरे हजारों लोग
जुलूस में शामिल कमल लाल बारीक ने बताया कि रविवार को शहर में राष्ट्रवादी बुद्धिजीवी मंच की ओर से एनआरसी और सीएए के समर्थन में हजारों लोग प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करने के लिए सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग एनआरसी और सीएए के समर्थन में तो हैं. साथ ही इससे यह संदेश देना चाहते हैं कि यह कानून किसी नागरिक के विरोध में नहीं बल्कि घुसपैठियों के विरोध में है.
ये भी पढ़ें: JDU बीजेपी के बयान पर महागठबंधन का पलटवार- हमें बदनाम करने के लिए इनके नेताओं ने कराया झड़प'
सभी चौक चौराहे पर पुलिस तैनात
जुलूस को भाजपा, आरएसएस और हिन्दू संगठनों का समर्थन प्राप्त था. जुलूस को लेकर पुलिस रुट के सभी चौक चौराहे पर तैनात थी. साथ ही इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल जुलूस के साथ चल रही थी.