गया: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में वोट के लिए काफी घूम रहे हैं. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों का विरोध भी हो रहा है. इसी कड़ी में जिले के गुरूआ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी राजीव नंदन दांगी का मतदाताओं ने जमकर विरोध किया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
गांव से बाहर जाने का दिखाया रास्ता
इससे पहले जिले के नगर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार का विरोध हुआ. उसके बाद बोधगया विधानसभा के प्रत्याशी का भी जमकर विरोध हुआ था. बता दें कि गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सह वर्तमान विधायक राजीव नंदन वोट मांगने आए तो ग्रामीणों ने पहचानने से ही इंकार कर दिया. साथ ही उन्हें गांव से बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया.
विकास नहीं होने से लोगों में नाराजगी
ग्रामीण इस बात से खफा थे कि गुरुआ विधानसभा में लगातार 3 बार से एनडीए के नेता विधायक बने हैं. सीटिंग कैंडिडेट को हर बार चेंज कर एनडीए उम्मीदवार चुनाव जीत जाते हैं, लेकिन क्षेत्र का कुछ विकास नहीं होता है. 2015 में भी सीटिंग कैंडिटेट को हटाकर एनडीए की ओर से राजीव नंदन दांगी को उतारा गया और वो जीत गए. राजीव नंदन एक बार भी अपने क्षेत्र में नहीं पहुंचे. उन्होंने क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया. इसी से लोगों में नाराजगी है.