गया: जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है. शहर के दुर्गाबाड़ी में जलजमाव से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जलजमाव की वजह से वाहन का पूरा भाग पानी में डूब जा रहा है. वहीं पैदल चलने वालों को दूसरी सड़क का सहारा लेना पड़ रहा है.
बीमारी फैलने का रहता है खतरा
स्थानीय निवासी और दुकानदारों ने बताया कि इस क्षेत्र में हमेशा यही हाल रहता है. जिसकी वजह से हम लोगों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि जलजमाव से पानी दुकान और घर के अंदर आ जाता है. इसके साथ ही जलजमाव होने से काफी बदबू भी आती है. जमे हुए पानी में मछर भी जन्म ले लेते हैं. जिसकी वजह से हमेशा बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है.
नगर निगम के अधिकारी नहीं देते ध्यान
स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की वजह से नाले के पानी से होकर जाना पड़ता है. इसके साथ ही जब इस सड़क से कोई गाड़ी जाती है, तो पानी के बीच में ही अपने आप बंद हो जाती है. जिला प्रशासन और नगर-निगम के कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं. पूरे साल नाले का पानी सड़क पर बहता रहता है. बारिश से स्थिति और भी भयावह हो जाती है.