ETV Bharat / state

गया: यहां जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं लोग - गया

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सबसे बड़ा और ज्यादा आमदनी देने वाला गया जंक्शन पर लोग जान जोखिम डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. गया जंक्शन के दोनों छोर पर हर समय लोग नियमों के उल्लंघन करके रेलवे ट्रैक पार करते हैं.

रेलवे ट्रैक पार करते लोग
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 5:32 AM IST

गया: देश मे रेलवे का बड़ा नेटवर्क स्थापित है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक रेलवे लाइन है. लेकिन गया जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर लोग जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के नीचे से गुजरने को मजबूर हैं. अफसर बोलते हैं हम लोगो को जागरूक करते हैं.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सबसे बड़ा और ज्यादा आमदनी देने वाला गया जंक्शन पर लोग जान जोखिम डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. गया जंक्शन के दोनों छोर पर हर समय लोग नियमों के उल्लंघन करके रेलवे ट्रैक पार करते हैं. आय दिन रेलवे ट्रैक पर आमजन के साथ दुर्घटना घटती है.

रेलवे ट्रैक पार करते लोग
undefined

बागेश्वरी गुमटी के पास साईकल और मोटरसाइकिल वाले के रेलवे फाटक से कोई वास्ता नही उन्होंने अलग से रास्ता ही बना लिया है. कोई पैसेंजर ट्रेन गया जंक्शन पर आती है तब लोग प्लेटफार्म से ज्यादा रेलवे ट्रैक पर नजर आते हैं. स्कूल जाते और आते वक्त स्कूली बच्चे भी शॉर्टकट के चक्कर में मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करते हैं.

ऐसा नही है कि लोग में डर और जागरूकता नही है. आम जन जानते हैं रेलवे ट्रैक पार गैरकानूनी हैं. तब भी मजबूरी में रेलवे ट्रैक जान जोखिम में डालकर पार करते हैं. जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज का कमी है. एक ही फुट ओवरब्रिज डेल्हा से स्टेशन रोड के तरफ अवगमन के लिए है. सारे फुटओवर ब्रिज रेलवे के अंदर आते हैं. बिना टिकट प्रवेश करना मना है. डेल्हा पूल जंक्शन से आधा किलोमीटर दूर है. लोग नजदीक की वजह से रेलवे ट्रैक पार करके जाते हैं. दूसरी तरफ डेल्हा से स्टेशन रोड जाने के सावर्जनिक कोई साधन नहीं है. घूमकर जाने पर दो किलोमीटर हैं.

undefined

रेल डीएसपी ने बताया रेल पुलिस द्वारा बागेश्वरी फाटक के पास माइकिंग करके जागरूक किया गया है. जंक्शन के दोनों छोर तरफ समय दर समय जागरूक किया जाएगा. जागरूकता से नही समझेंगे तो विधि संबंद्ध उन पर करवाई की जाएगी. बच्चे जो रेलवे ट्रैक के पास खेलते हैं. उनको भी समझाया गया है. अब वो लोग नही खेलते हैं.

गया: देश मे रेलवे का बड़ा नेटवर्क स्थापित है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक रेलवे लाइन है. लेकिन गया जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर लोग जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के नीचे से गुजरने को मजबूर हैं. अफसर बोलते हैं हम लोगो को जागरूक करते हैं.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सबसे बड़ा और ज्यादा आमदनी देने वाला गया जंक्शन पर लोग जान जोखिम डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. गया जंक्शन के दोनों छोर पर हर समय लोग नियमों के उल्लंघन करके रेलवे ट्रैक पार करते हैं. आय दिन रेलवे ट्रैक पर आमजन के साथ दुर्घटना घटती है.

रेलवे ट्रैक पार करते लोग
undefined

बागेश्वरी गुमटी के पास साईकल और मोटरसाइकिल वाले के रेलवे फाटक से कोई वास्ता नही उन्होंने अलग से रास्ता ही बना लिया है. कोई पैसेंजर ट्रेन गया जंक्शन पर आती है तब लोग प्लेटफार्म से ज्यादा रेलवे ट्रैक पर नजर आते हैं. स्कूल जाते और आते वक्त स्कूली बच्चे भी शॉर्टकट के चक्कर में मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करते हैं.

ऐसा नही है कि लोग में डर और जागरूकता नही है. आम जन जानते हैं रेलवे ट्रैक पार गैरकानूनी हैं. तब भी मजबूरी में रेलवे ट्रैक जान जोखिम में डालकर पार करते हैं. जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज का कमी है. एक ही फुट ओवरब्रिज डेल्हा से स्टेशन रोड के तरफ अवगमन के लिए है. सारे फुटओवर ब्रिज रेलवे के अंदर आते हैं. बिना टिकट प्रवेश करना मना है. डेल्हा पूल जंक्शन से आधा किलोमीटर दूर है. लोग नजदीक की वजह से रेलवे ट्रैक पार करके जाते हैं. दूसरी तरफ डेल्हा से स्टेशन रोड जाने के सावर्जनिक कोई साधन नहीं है. घूमकर जाने पर दो किलोमीटर हैं.

undefined

रेल डीएसपी ने बताया रेल पुलिस द्वारा बागेश्वरी फाटक के पास माइकिंग करके जागरूक किया गया है. जंक्शन के दोनों छोर तरफ समय दर समय जागरूक किया जाएगा. जागरूकता से नही समझेंगे तो विधि संबंद्ध उन पर करवाई की जाएगी. बच्चे जो रेलवे ट्रैक के पास खेलते हैं. उनको भी समझाया गया है. अब वो लोग नही खेलते हैं.

Intro:gaya_junction_railway_overbridge_foot_kashmir_kanykumari_train_area_india_awarness

देश मे रेल का बड़ा नेटवर्क क्षेत्र फैला हुआ है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक रेलवे लाइन है।गया जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर लोग जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के निचे से गुजरते हैं। अफसर बोलते हैं हम लोगो को जागरूक करते हैं।


Body:ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सबसे बड़ा और ज्यादा आमदनी देने वाला गया जंक्शन पर लोग जान जोखिम डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं। गया जंक्शन के दोनों छोर पर हर समय लोग नियम के उल्लंघन करके रेलवे ट्रैक पार करते हैं। आये दिन रेलवे ट्रैक पर आमजन के साथ दुर्घटना घटित होता हैं।

गया जंक्शन पर हर वक़्त किसी न किसी प्लेटफार्म पर मालगाड़ी लगा रहता है। डेल्हा से स्टेशन रोड जाने वाले लोग अक्सर मालगाड़ी के नीचे गुजरते हैं। बागेश्वरी गुमटी के पास साईकल और मोटरसाइकिल वाले के रेलवे फाटक से कोई वास्ता नही उन्होंने अलग से रास्ता ही बना लिया है। कोई पैसेंजर ट्रेन गया जंक्शन पर आती है तब लोग प्लेटफार्म से ज्यादा रेलवे ट्रैक पर नजर आते हैं। स्कूल जाते और आते वक्त स्कूली बच्चे भी शॉर्टकट के चक्कर मे मालगाड़ी के नीचे से और रेलवे ट्रैक पार करते हैं। हद तब हो जाती है शाम के वक़्त गया जंक्शन के कटारी हिल पूल कर पास रेलवे ट्रैक के पास बच्चे क्रिकेट खेलते रहते हैं। ट्रैन ट्रैक पर चलती रहती इसके बावजूद बिना डर भय के खेलते रहते हैं।

ऐसा नही है कि लोग में डर और जागरूकता नही है। आम जन जानते हैं रेलवे ट्रैक पार गैरकानूनी हैं। तब भी मजबूरी में रेलवे ट्रैक जान जोखिम में डालकर पार करते हैं। जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज का कमी है। एक ही फुट ओवरब्रिज डेल्हा से स्टेशन रोड के तरफ अवगमन के लिए है। सारे फुटओवर ब्रिज रेलवे के अंदर आता है। बीना टिकट प्रवेश करना माना हैं। डेल्हा पूल जंक्शन से आधा किलोमीटर दूर है। लोग नजदीक के वजह से रेलवे ट्रैक पार करके जाते हैं। दूसरी तरफ डेल्हा से स्टेशन रोड जाने के सावर्जनिक कोई साधन नही है। घूमकर जाने पर दो किलोमीटर हैं।

लोगो का यही कहना है आम फूटओवर ब्रिज बनाना चाहिए जिससे लोग बिना रोक टोक से जा आ सके। डेल्हा पूल दूर है दूसरी बात डेल्हा पूल प्रयोग करके स्टेशन रोड जाने में काफी समय लगता है। हमलोग साधन के अभाव में जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं।

रेल डीएसपी ने बताया रेल पुलिस द्वारा बागेश्वरी फाटक के पास माइकिंग करके जागरूक किया गया है। जंक्शन के दोनों छोर तरफ समय दर समय जागरूक किया जाएगा। जागरूकता से नही समझेंगे तो विधि संबंद्ध उन पर करवाई की जाएगी। बच्चे जो रेलवे ट्रैक के पास खेलते हैं। उनको भी समझाया गया है । अब वो लोग नही खेलते हैं।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.