गया: देश मे रेलवे का बड़ा नेटवर्क स्थापित है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक रेलवे लाइन है. लेकिन गया जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर लोग जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के नीचे से गुजरने को मजबूर हैं. अफसर बोलते हैं हम लोगो को जागरूक करते हैं.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सबसे बड़ा और ज्यादा आमदनी देने वाला गया जंक्शन पर लोग जान जोखिम डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. गया जंक्शन के दोनों छोर पर हर समय लोग नियमों के उल्लंघन करके रेलवे ट्रैक पार करते हैं. आय दिन रेलवे ट्रैक पर आमजन के साथ दुर्घटना घटती है.
बागेश्वरी गुमटी के पास साईकल और मोटरसाइकिल वाले के रेलवे फाटक से कोई वास्ता नही उन्होंने अलग से रास्ता ही बना लिया है. कोई पैसेंजर ट्रेन गया जंक्शन पर आती है तब लोग प्लेटफार्म से ज्यादा रेलवे ट्रैक पर नजर आते हैं. स्कूल जाते और आते वक्त स्कूली बच्चे भी शॉर्टकट के चक्कर में मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करते हैं.
ऐसा नही है कि लोग में डर और जागरूकता नही है. आम जन जानते हैं रेलवे ट्रैक पार गैरकानूनी हैं. तब भी मजबूरी में रेलवे ट्रैक जान जोखिम में डालकर पार करते हैं. जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज का कमी है. एक ही फुट ओवरब्रिज डेल्हा से स्टेशन रोड के तरफ अवगमन के लिए है. सारे फुटओवर ब्रिज रेलवे के अंदर आते हैं. बिना टिकट प्रवेश करना मना है. डेल्हा पूल जंक्शन से आधा किलोमीटर दूर है. लोग नजदीक की वजह से रेलवे ट्रैक पार करके जाते हैं. दूसरी तरफ डेल्हा से स्टेशन रोड जाने के सावर्जनिक कोई साधन नहीं है. घूमकर जाने पर दो किलोमीटर हैं.
रेल डीएसपी ने बताया रेल पुलिस द्वारा बागेश्वरी फाटक के पास माइकिंग करके जागरूक किया गया है. जंक्शन के दोनों छोर तरफ समय दर समय जागरूक किया जाएगा. जागरूकता से नही समझेंगे तो विधि संबंद्ध उन पर करवाई की जाएगी. बच्चे जो रेलवे ट्रैक के पास खेलते हैं. उनको भी समझाया गया है. अब वो लोग नही खेलते हैं.