गयाः बिहार के गया-कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर-टनकुप्पा स्टेशनों के बीच बड़ा रेल हादसा हो सकता था, लेकिन रेलवे की तत्परता के कारण अनहोनी को होने से टाल दिया गया. दरअसल इन स्टेशनों के बीच असामाजिक तत्वों ने रेल ट्रैक से लगे करीब सात दर्जन से ज्यादा पेंड्रोल क्लिप (Pendrol Clip Opened Between Paharpur Tanakuppa Stations) खोल दिए थे. जिसकी सूचना मिलते ही रेल कर्मियों ने इसकी तुरंत मरम्मत कर ठीक किया. इसके बाद इस पर फिर से ट्रेनें दौड़ने लगीं.
ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर लापरवाही, जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग, कभी भी हो सकता है हादसा
सुरक्षित परिचालन में सहायक होती है पेंड्रोल क्लिपः दरअसल रेलवे ट्रैक पर पटरियों को जोड़कर रखने के लिए पेंड्रोल क्लिप लगाया जाता है. जो ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन में सहायक होती हैं. रविवार को सुबह पेंड्रोल क्लिप खोल दिए जाने के बारे में पता चलते ही रेलवे कर्मियों ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. संयोग से उस समय किसी ट्रेन की टाइमिंग नहीं थी. जिस वजह से यह काम जल्द ही हो गया.
ये भी पढ़ेंः रोहतास: बारिश ने रेलवे की रफ्तार पर भी लगाया ब्रेक, कई ट्रेनें हुई रद्द
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने लिया स्थल का जायजाः रेल सूत्रों ने के मुताबिक पहाड़पुर स्टेशन के बगल में खैरा गांव के आसपास करीब आधा किलो मीटर की दूरी में रेल टैक में जहां-तहां पेन्ड्रॉल क्लिप खोला दिया गया था. जिसकी सूचना मिलते ही कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने मौके पहुंचकर स्थल का मुआयना किया और पेंड्रोल क्लिप को ठीक कराया गया.