गया:बिहार के गया में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में (Commandant Award Ceremony at OTA Gaya) 22वीं पासिंग आउट परेड के पूर्व प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन केडेटस को पुरस्कृत किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह में एक साल प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया. ओटीए गया के लेफ्टिनेंट जनरल कमांडेंट पीएस मन्हास द्वारा कमांडेंट अवार्ड का वितरण किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह दरअसल, अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में 22वीं पासिंग आउट परेड 10 दिसंबर को आयोजित होने वाली है.
ये भी पढ़ें : गया में 5 हजार बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, वॉल पुट्टी के बोरे हटाते ही ट्रक से मिलने लगी शराब की पेटियां
पासिंग आउट परेड से पूर्व मल्टी एक्टिविटी डिस्पले होगा: इस पासिंग आउट परेड में 40वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के 61 जैंटलमैन कैडेट और 49 वीं स्पेशल कमीशन ऑफिसर कोर्स के 8 जेंटलमैन कैडेटस कमीशन प्राप्त कर भारतीय सेना में अधिकारी बनेंगे.पासिंग आउट परेड के पूर्व मुख्य आकर्षण का केंद्र पुरस्कार वितरण समारोह, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले रहता है. आज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को ओटीए गया के लेफ्टिनेंट जनरल कमांडेंट के द्वारा सम्मानित किया गया.
"गया ओटीए 18 जुलाई 2011 को सेना द्वारा तीसरे फ्री कमिश्निंग प्रशिक्षण अकादमी के रूप में स्थापित किया गया. अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के प्रतीक चिह्न में दो रंगों की पृष्ठभूमि है, जो परम बलिदान को दर्शाता है. बताया कि अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में 22 वीं पासिंग आउट परेड 10 दिसंबर 20022 को आयोजित है." -पीएस मन्हास, लेफ्टिनेंट जनरल कमांडेंट ओटीए
ये भी पढ़ें : गया में महिला को जिंदा जलाने का मामला: आरोपित जनप्रतिनिधियों का नाम केस से हटाने की मांग को लेकर सत्याग्रह