औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में अज्ञात अपराधियों ने एक 58 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (one person shot dead in shiva villege Aurangabad )कर दी. मृतक की पहचान शिवा गांव निवासी नागेंद्र शर्मा उर्फ नागा के रूप में की गई है. पौथू थाना क्षेत्र के शिवा गांव स्थित बघार में मछली के तालाब की रखवाली कर रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में गर्भवती महिला की मौत, पति समेत 3 लोग गिरफ्तार
सुबह लोगों ने देखा शवः स्थानीय छोटे शर्मा ने बताया कि शिवा गांव निवासी नागेंद्र शर्मा उर्फ नागा ने गांव के बघार स्थित पोखर में मछली पालन किया था. मछली की रखवाली के लिए वह तालाब पर ही झोपड़ी बनकर रात में सोता था. इसी दौरान अपराधियों ने बुधवार की रात 11 बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि रात में आवाज आई थी लेकिन सभी लोगों ने पटाखे की आवाज समझकर अनदेखी कर दी. सुबह उठकर परिजन जब तालाब पर गये तो देखा कि वे मृत अवस्था में पड़े थे. सिर में गोली लगी हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में नक्सलियों को बड़ा झटका: भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद
पुलिस कर रही जांचः हत्या की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास छानबीन की. कहीं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पौथू थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला आपसी रंजिश का लगता है. मछली चोरी को लेकर भी हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी.
'नागेंद्र शर्मा उर्फ नागा ने गांव के बघार स्थित पोखर में मछली पालन किया था. मछली की रखवाली के लिए वो तालाब पर ही झोपड़ी बनकर रात में सोते थे. इसी दौरान अपराधियों ने बुधवार की रात 11 बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी'-छोटे शर्मा, ग्रामीण