गया: बिहार के गया जिले के कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) से 114 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब कर दिए गए है. सिलेंडर गायब होने की खबर लगते ही मेडिकल कॉलेज (Gaya Medical College) में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने स्टोर कीपर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. इस बीच, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के बाद AES का सबसे बड़ा क्लस्टर बना गया, ANMMCH में बनाया गया स्पेशल वार्ड
112 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर जब पीक पर थी, तब कोविड अस्पताल में हर दिन 600 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती थी. उसके लिए अस्पताल के सभी वार्डों से ऑक्सीजन सिलेंडर को कोविड वार्ड के लिए दिया गया. इन ऑक्सिजन सिलेंडर की संख्या 705 थी. इस 705 ऑक्सीजन सिलेंडर में से 112 सिलेंडर गायब बताए जा रहे हैं.
'कोविड मरीजों का आने का सिलसिला कम हुआ तो मैंने ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी ली. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर कम प्रतीत हुआ. इसकी जानकारी मैंने अधीक्षक को लिखित में दी. उन्होंने भौतिक सत्यापन का आदेश दिया था. भौतिक सत्यापन में 112 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब पाए गए.' - सुरजीत कुमार, स्टोर कीपर
ANMMCH के स्टोर कीपर ने बताया कि इतनी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर गायब होने का जिम्मेदार मुझे ठहराया गया है और मेरे पास पत्र आया है. मुझे दो दिन का समय दिया गया है कि सभी वार्डों के ऑक्सीजन सिलेंडर की गिनती कर फाइनल सूची दी जाए. मुझे लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर जब पीक पर थी उसी वक्त सिलेंडर गायब हुए हैं.
यह भी पढ़ें: ANMMCH में कोविड मरीजों के परिजनों के लिए नहीं है बुनियादी सुविधाएं, टिन के शेड में गुजारते हैं रात
चोरी नहीं बल्कि गायब हुए ऑक्सीजन सिलेंडर
वहीं, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी नहीं हुई है. बल्कि गायब हुए हैं. इसकी जांच चल रही है. अगर सभी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिले तो जुर्माना वसूला जाएगा.
पढ़ें: Covid Vaccination कैम्प लगते ही इस गांव के लोग पड़ जाते हैं बीमार, पुरुषों को सताता है नपुंसकता का डर
पढ़ें: Exclusive: गया में भी एम्बुलेंस चहारदीवारी में कैद, सिविल सर्जन आवास में बनी शोभा की वस्तु