गया : बिहार के गया में अनियंत्रित बालू लोडेड ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे उस पर सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो (Road Accident In Gaya) गई. मृतक की पहचान शशि शेखर के रूप में हुई है, जो टिकारी में जीविका कार्यालय के समन्वयक के रूप में पदस्थापित थे. घटना की जानकारी के बाद परिजनों में चित्कार मच गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलागंज थाना की पुलिस को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें - Gaya News: गया-धनबाद रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन पर दो भाग में बंटी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला
गया में बाइक सवार की मौत : जानकारी के अनुसार गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत गया-पटना रोड के प्राणपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. इस बीच ट्रैक्टर का चालक भाग निकलने में सफल रहा.
अरवल जिले का रहने वाला था युवक : मृतक की पहचान शशि शेखर के रूप में हुई है, जो टिकारी में जीविका में समन्वयक के रूप में पोस्टेड था. वह मूल रूप से अरवल के तेजपुरा गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि अरवल से शशि गया के टिकारी के लिए अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. इसी क्रम में बेलागंज थाना अंतर्गत प्राणपुर के समीप हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं, ट्रैक्टर को भी जब्त किया है.
तेज रफ्तार में भागते हैं बालू लोडेड ट्रैक्टर : गौरतलब हो कि गया जिले में बालू के अवैध धंधे का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. यही वजह है, कि बालू लोड करने वाले वाहन काफी तेज रफ्तार में भागते हैं. इसी का नतीजा है, कि इस तरह आए दिन बालू लोडेड वाहनों से हादसे में लोगों की जानें जा रही है.
''प्राणपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान शशि शेखर पिता कृष्णा शर्मा अरवल जिला के तेजपूरा निवासी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.''- वीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बेलागंज