गया : बिहार के गया में दिव्यांग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. दिव्यांग लड़की को झांसे में लेकर इस तरह की वारदात की गई. इस मामले को लेकर गठित एसआईटी ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. यह घटना गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में घटित हुई थी.
ये भी पढ़ें - नशे में धुत ट्रक के खलासी ने दिव्यांग और मंदबुद्धि युवती के साथ किया दुष्कर्म
मां ने दर्ज करायी थी शिकायत : जानकारी के अनुसार, मौका देख कर एक युवक के द्वारा बोलने में पूरी तरह से असमर्थ रही लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना की गई. घटना के बाद युवक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. इसके बाद पीड़िता ने घर आकर इसकी जानकारी अपने तरीके से परिजनों को दी. पीड़िता बेटी को लेकर उसकी मां डोभी थाने में पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
गया में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार : इस तरह की घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने एसआईटी का गठन किया. एसआईटी में टेक्निकल सेल की टीम को शामिल किया गया था. रविवार को हुई इस घटना में आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसआईटी की टीम ने उसके ननिहाल बाराचट्टी थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान दिव्यांग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित मुख्य रूप से डोभी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
''रविवार को एक दिव्यांग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले की जांच एसआईटी की टीम कर रही थी. एसडीपीओ शेरघाटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. टेक्निकल सेल की मदद से इस कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया