गया: इमामगंज थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले मल्हारी जंगल से पानी पीने के लिए भटक रहे दो हिरण को ग्रामीणों ने पकड़ कर स्थानीय अधिकारी को सौंप दिया था. इसके बाद अधिकारियों ने पशु अस्पताल से उपचार कर स्वस्थ्य करने के बाद हिरण को फिर से मल्हारी जंगल में छोड़ दिया.
घायल हो गया था हिरण
इमामंगज प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन प्रसाद ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले पानी के तलाश में दो हिरण मल्हारी जंगल से भटक गया था. आस पास के ग्रमीणों ने उसे पकड़ा कर हमलोगों को सौंप दिया था. लेकिन पकड़ने के दौरान भाग दौड़ में हिरण काफी घायल हो गया था. इसके बाद हिरण को पशु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ.
जंगल से भटक गया था हिरण
इसके बाद फिर उसे मल्हारी जंगल में छोड़ दिया गया. इस मौके पर फॉरेस्ट गार्ड के अधिकारी उमेश प्रसाद और स्थानीय ग्रमीण भी मौजूद रहे. बता दें कि गया के इमामगंज में 6 दिन पहले मल्हारी जंगल से पानी पीने के लिए भटक रहे दो हिरण को ग्रामीणों ने पकड़ कर स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया था. पशु अस्पताल से उपचार कर स्वस्थ्य करने के बाद हिरण को अधिकारियों ने दोबारा मल्हारी जंगल में छोड़ दिया.