गयाः कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देश भर में लागू लॉक डाउन के दरम्यान अप्रवासी भारतीयों को वन्दे भारत मिशन के तहत स्वदेश लाया जा रहा है. बिहार के अप्रवासियों के लिए गया को लैडिंग पॉइंट बनाया गया है. एयर इंडिया की तीन फ्लाइट 548 अप्रवासी भारतीयों को लेकर गया पहुंची.
अप्रवासियों के आने का सिलसिला जारी
दरअसल, कोरोना वायरस के बचाव में लागू लॉक डाउन में फंसे अप्रवासियों को लाने का सिलसिला जारी है. एयर इंडिया की तीन फ्लाइट 548 अप्रवासी भारतीयों को लेकर गया पहुंची. दुबई से दो विमान यात्रियों को लेकर आया. एक फ्लाइट पर 189 लोग सवार होकर गया एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं, ढाका(बंगलादेश) से एक फ्लाइट 170 यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट उतरी. दुबई से गया पहुंचे सभी अप्रवासी बिहार से हैं. ढाका से गया पहुंचे 170 अप्रवासियों में 79 बिहार के और 91 झारखंड के हैं.
ये भी पढ़ेंः विश्व पर्यावरण दिवस आज : पर्यावरण, मानव हस्तक्षेप और महामारी
क्वॉरंटाइन में भेजे गए सभी यात्री
सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच की गयी. जांच पड़ताल करने के बाद बारी-बारी से सभी यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें सरकारी नियमानुसार क्वॉरंटाइन अवधि पूरा करने के लिए बोधगया के विभिन्न होटलों में भेज दिया गया. क्वॉरंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद ही उन्हें अपने घर जाने दिया जाएगा.
दो हजार से अधिक अप्रवासी पहुंचे बिहार
बता दें कि अब तक वन्दे भारत मिशन के तहत 17 विमान से दो हजार से अधिक लोगों को गया लाया गया है. वंदे भारत मिशन के तहत यूके, ओमान, कतर, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, बांगलादेश, म्यांमार, कुवैत, दुबई सहित अन्य देशों में रहने वाले बिहार और झारखंड के अप्रवासी भारतीयों को एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर गया आ रही है.