गयाः बिहार की गया पुलिस ने कुख्यात नक्सली रविरंजन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर (Naxalite Ravi ranjan Singh Bhokta arrested) लिया है. रवि रंजन सिंह भोक्ता गिरोह के द्वारा वर्ष 2016 में गया के डोभी थाना क्षेत्र में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद उसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही थी. वहीं, वर्ष 2016 से यह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: बिहटा में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
'रवि रंजन सिंह भोक्ता 6 सालों से फरार चल रहा था. एसटीएफ और गया पुलिस की छापेमारी में कुख्यात रवि रंजन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी'- आशीष भारती, एसएसपी, गया
विशेष टीम का गठनः इसे लेकर गया एसएसपी आशीष भारती ने गया पुलिस की विशेष टीम का गठन किया. फिर एसटीएफ के सहयोग से गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा के तारचुआं इलाके में छापेमारी की गई. इस दौरान चिन्हित स्थान की घेराबंदी कर रवि रंजन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके खिलाफ बिहार-झारखंड में कई नक्सली कांड भी दर्ज बताए जाते हैं.
झारखंड में भी केस दर्ज हैंः नक्सली संगठन में जाने के बाद रवि रंजन सिंह भोक्ता अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस तरह नक्सली और अपराधिक गतिविधियां संचालित कर दहशत का पर्याय बना हुआ था. इसकी गिरफ्तारी से गया पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है. बताया जाता है कि इसके खिलाफ झारखंड के बालूमाथ, जोरी, बिहार के डोभी, मैगरा, डुमरिया आदि थाना क्षेत्रों में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार रवि रंजन सिंह भोक्ता तारचुआं गांव का ही रहने वाला है.
पुलिस कर रही थी तलाशः इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि रवि रंजन सिंह भोक्ता 6 सालों से फरार चल रहा था. एसटीएफ और गया पुलिस की छापेमारी में कुख्यात रवि रंजन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी तलाश पिछले 6 सालों से की जा रही थी.