ETV Bharat / state

गया नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज, मेयर और उपमेयर की कुर्सी बरकरार - etv bharat news

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद मेयर और उपमेयर के समर्थकों में खुशी का लहर दौड़ गयी. समर्थकों ने खूब आतिशबाजी की. लोग एक-दूसरे को लड्डू खिलाने लगे. मेयर और उपमेयर को सभागार से निकलते ही फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया.

समर्थकों के बीच मेयर और उपमेयर
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 4:12 PM IST

गया: गया नगर निगम में मेयर और उपमेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. जिससे मेयर और उपमेयर की कुर्सी बच गयी. पार्षदों के एक गुट ने मेयर और उपमेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसे मतदान प्रक्रिया के तहत खरिज किया गया.

गया नगर निगम के 20 पार्षदों के गुट ने मेयर और उपमेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नगर आयुक्त को हस्ताक्षर वाला एक आवेदन दिया था. अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा और वोटिंग की तारीख 3 अगस्त को रखी गयी थी. शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे पार्षद नगर निगम के सभागार में आने लगे. 11:30 मेयर और उपमेयर पर लगाये गये आरोप पर चर्चा शुरू हुई. 12:15 में कुछ पार्षद मेयर और उपमेयर के जवाब से संतुष्ट होकर वोटिंग प्रक्रिया के खिलाफ वॉकआउट कर गए. पक्ष-विपक्ष के बचे पार्षदों के बीच मतदान करवाया गया. मतदान खत्म होने के बाद मतगणना में मेयर और उपमेयर के पक्ष में ज्यादा मत पड़े.

गया
गया नगर निगम अविश्वास प्रस्ताव में पार्षद गण
नगर आयुक्त ने बताया
नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि मेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा में 42 पार्षद मौजूद रहे. वही मेयर के मतदान में 27 पार्षद ने भाग लिया. 27 में से 17 वोट मेयर के पक्ष में पड़े. जबकि 10 वोट विपक्ष में पड़े. वही ,उपमेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव में 42 पार्षद मौजूद रहे. मतदान में 27 पार्षदों ने भाग लिया. जिसमे उपमेयर के पक्ष में 25 और विपक्ष में 2 मत पड़े. इस तरह दोनों पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया.
गया नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव
मेयर और उपमेयर ने कहा
मेयर गणेश पासवान ने कहा यह जीत पार्षदों के विश्वास की जीत है. पार्षदों के इस विश्वास के लिये मैं उनका शुक्रगुजार हूं. इस जीत से मेरा जोश दुगना हो गया. पितृपक्ष मेला आने वाला है. इस मेले में दोगुने जोश से काम होगा. वहीं, उपमेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे खिलाफ दो मत पड़े. ये अविश्वास प्रस्ताव विकास कार्य को रोकने के लिए लाया गया था. मैं सभी पार्षदों को तहे दिल से शुक्रिया करता हूं.

गया: गया नगर निगम में मेयर और उपमेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. जिससे मेयर और उपमेयर की कुर्सी बच गयी. पार्षदों के एक गुट ने मेयर और उपमेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसे मतदान प्रक्रिया के तहत खरिज किया गया.

गया नगर निगम के 20 पार्षदों के गुट ने मेयर और उपमेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नगर आयुक्त को हस्ताक्षर वाला एक आवेदन दिया था. अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा और वोटिंग की तारीख 3 अगस्त को रखी गयी थी. शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे पार्षद नगर निगम के सभागार में आने लगे. 11:30 मेयर और उपमेयर पर लगाये गये आरोप पर चर्चा शुरू हुई. 12:15 में कुछ पार्षद मेयर और उपमेयर के जवाब से संतुष्ट होकर वोटिंग प्रक्रिया के खिलाफ वॉकआउट कर गए. पक्ष-विपक्ष के बचे पार्षदों के बीच मतदान करवाया गया. मतदान खत्म होने के बाद मतगणना में मेयर और उपमेयर के पक्ष में ज्यादा मत पड़े.

गया
गया नगर निगम अविश्वास प्रस्ताव में पार्षद गण
नगर आयुक्त ने बताया
नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि मेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा में 42 पार्षद मौजूद रहे. वही मेयर के मतदान में 27 पार्षद ने भाग लिया. 27 में से 17 वोट मेयर के पक्ष में पड़े. जबकि 10 वोट विपक्ष में पड़े. वही ,उपमेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव में 42 पार्षद मौजूद रहे. मतदान में 27 पार्षदों ने भाग लिया. जिसमे उपमेयर के पक्ष में 25 और विपक्ष में 2 मत पड़े. इस तरह दोनों पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया.
गया नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव
मेयर और उपमेयर ने कहा
मेयर गणेश पासवान ने कहा यह जीत पार्षदों के विश्वास की जीत है. पार्षदों के इस विश्वास के लिये मैं उनका शुक्रगुजार हूं. इस जीत से मेरा जोश दुगना हो गया. पितृपक्ष मेला आने वाला है. इस मेले में दोगुने जोश से काम होगा. वहीं, उपमेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे खिलाफ दो मत पड़े. ये अविश्वास प्रस्ताव विकास कार्य को रोकने के लिए लाया गया था. मैं सभी पार्षदों को तहे दिल से शुक्रिया करता हूं.
Intro:गया नगर निगम में मेयर और उपमेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। मेयर और उपमेयर की कुर्सी बच गयी। पार्षदों के एक गुट द्वारा मेयर और उपमेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसे मतदान प्रक्रिया के तहत खरिज किया गया।


Body:20 पार्षदों के गुट ने मेयर और उपमेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नगर आयुक्त को हस्ताक्षर वाला एक आवेदन दिया गया था। अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा और वोटिंग की तिथि आज की मुकम्मल थी। आज सुबह साढ़े 10 बजे पार्षद नगर निगम के सभागार में आने लगे। 11:30 मेयर और उपमेयर पर लगया गया आरोप पर चर्चा शुरू हुआ। 12:15 में कुछ पार्षद मेयर और उपमेयर के जवाब सन्तुष्ट होकर वोटिंग प्रक्रिया के खिलाफ वॉकआउट करके निकल गए। पक्ष-विपक्ष बचे पार्षदों के बीच मतदान करवाया गया। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना में मेयर और उपमेयर के पक्ष में ज्यादा मत पड़े थे।

नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया मेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव में के चर्चा में 42 पार्षद मौजूद रहे। वही मेयर के मतदान में 27 पार्षद ने भाग लिया, जिसमे 10 मेयर के विपक्ष में 17 पक्ष में मतदान हुआ। वही उपमेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव में 42 पार्षद मौजूद रहे , मतदान में 27 पार्षदों ने भाग लिया। उपमेयर के पक्ष में 25 और विपक्ष में 2 मत पड़े। इस तरह दोनो द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया।

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद मेयर और उपमेयर के समर्थकों में खुशी का लहर दौड़ गया , खूब आतिशबाजी होने लगा , लोग एक दूसरे को लड्डू को खिलाने लगे। मेयर और उपमेयर को सभागार से निकलते हैं बड़ी फूल के माला पहनाकर स्वागत किया गया।



Conclusion:मेयर गणेश पासवान ने कहा ये जीत पार्षदों के विश्वास का जीत हैं। पार्षदों मुझ पर विश्वास के लिए उसके लिये मैं उनका शुक्रगुजार हूँ। ये जीत मिलने से जोश दुगना होगया हैं। पितृपक्ष मेला आने वाला है इसमें दुगने स्तर से काम होगा।

उपमेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे खिलाफ दो मत पड़ा है ये अविश्वास प्रस्ताव नही लाया गया था ये विकास कार्य रोकने के लिए कार्य किया गया है। ये तुच्छ कार्य किया गया। मैं सभी पार्षदों को तहे दिल से शुक्रिया करता हूँ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.