गया: बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. सुमन मांझी का शहर के ए.पी. कॉलोनी में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सुमन मांझी के समर्थन में नारे भी लगाए. मौके पर मंत्री संतोष मांझी के अलावा हम पार्टी की विधायक ज्योति देवी और विधायक डॉ. अनिल कुमार के अलावा एनडीए के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस मौके पर लघु जल संसाधन मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि वे बिहार के गया जिले से आते हैं. ऐसे में गया जिले का विकास करना उनकी प्राथमिकता में है. लेकिन वे पूरे बिहार के मंत्री हैं. पूरे बिहार की जिम्मेदारी उनपर है. ऐसे में बिहार के सभी जिलों में विभाग के कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर धरातल पर लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की 70% आबादी कृषि पर निर्भर है. बिहार की आर्थिक व्यवस्था कृषि पर ही आधारित है. ऐसे में 'जल जीवन हरियाली' अभियान के तहत हर खेत को पानी पहुंचाना हमारी योजना का प्रमुख हिस्सा है.
'लौंगी भुइयां के कार्यों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता'
वहीं, उन्होंने कहा कि लौंगी भुइयां ने लंबी नहर की खुदाई कर एक मिसाल कायम किया है. आज पूरे देश में लौंगी भुइयां की चर्चा हो रही है. लौंगी भुइयां जिस समाज से आते हैं, वहां रोजी रोटी का सवाल होता है. रोजी-रोटी को त्याग कर उन्होंने समाज हित की भावना से लंबी नहर खोद डाली, जिसके बाद लोग उन्हें 'कैनाल मैन' के नाम से पुकारने लगे हैं. ऐसे में लौंगी भुइयां के कार्यों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता में है, जो सपना इन्होंने देखा है.