ETV Bharat / state

गया में नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से 10 IED बम बरामद - etv bharat news

गया के जंगल में एसएसबी और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 आईईडी बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है. नक्सलियों ने 200 मीटर के दायरे में 6 केन और 4 सिलेंडर बम प्लांट किए थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया.

गया में IED बम बरामद
गया में IED बम बरामद
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 1:47 PM IST

गयाः बिहार के गया में छकरबंधा थाना क्षेत्र के नागोवार गांव (Nagowar Village Of Barachatti Block) से 400 मीटर दूर घने जंगल से एसएसबी और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 आईईडी बम बरामद (10 IED Bomb Recovered From Forest In Gaya) किए हैं. बरामद किए गए सभी आईईडी 150-200 मीटर के दायरे में लगाए गए थे. दस आईईडी में से छह केन बम हैं और शेष चार सिलेंडर बम हैं. नक्सलियों ने सभी बमों को एक ही वायर से कनेक्ट किया था.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान एक IED बरामद, बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज

सभी बम एक ही वायर में थे कनेक्टः जानकारी के मुताबिक 29वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्णा गुप्ता और 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देश पर एसएसबी, बीबीपेसरा, सीआरपीएफ लुटुआ और लुटुआ थाने की पुलिस के एक संयुक्त दल ने पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया था. सुरक्षाबलों ने 15 अगस्त की दोपहर से ही कार्रवाई शुरू की थी. इसी दौरान जवानों एक साथ 10 IED बम बरामद किए. सभी बमों को एक ही वायर से कनेक्ट किया गया था. बिजली के कोडेक्स तार पर जगह-जगह नक्सलियों ने गांठ भी दे रखे थे. ताकि ब्लास्ट जबर्दस्त तरीके से हो. बम को सुरक्षाबलों ने जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया है. डिफ्यूज के समय धमाका इतना तेज हुआ कि वहां 15-20 मीटर के दायरे में करीब 3-4 फीट गहरा हो गया. आसपास के पेड़ों के पत्ते पुरी तरह से गिर गए.

जंगल में सर्च ऑपरेशन करते सुरक्षाबल
जंगल में सर्च ऑपरेशन करते सुरक्षाबल

ये भी पढ़ेंः बिहार में बड़ा हादसा टला, नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 2 किलो का IED बम बरामद

फोर्स को हो सकता था बड़ा नुकसानः बताया जाता है कि ग्राम नागोवार से 400 मीटर दक्षिण में ये जंगली इलाका नक्सली के गढ़ छकरबंधा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां सुरक्षाबलों को घात लगाकर नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट किया गया था. नक्सलियों की मंशा सफल हो जाती तो फोर्स को बड़ा नुकसान हो सकता था. आए दिन इस क्षेत्र के नक्सलियों की गिरफ्तारी और हथियार एंव बम बरामदगी से नक्सलियों का मनोबल गिरा हुआ है. इसी कड़ी में सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली. इस ऑपरेशन का नेतृत्व 29वीं वाहिनी एसएसबी बीबीपेसरा के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार और सीआरपीएफ लुटुआ कैंप के सहायक कमांडेंट अर्पण ने किया.

गयाः बिहार के गया में छकरबंधा थाना क्षेत्र के नागोवार गांव (Nagowar Village Of Barachatti Block) से 400 मीटर दूर घने जंगल से एसएसबी और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 आईईडी बम बरामद (10 IED Bomb Recovered From Forest In Gaya) किए हैं. बरामद किए गए सभी आईईडी 150-200 मीटर के दायरे में लगाए गए थे. दस आईईडी में से छह केन बम हैं और शेष चार सिलेंडर बम हैं. नक्सलियों ने सभी बमों को एक ही वायर से कनेक्ट किया था.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान एक IED बरामद, बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज

सभी बम एक ही वायर में थे कनेक्टः जानकारी के मुताबिक 29वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्णा गुप्ता और 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देश पर एसएसबी, बीबीपेसरा, सीआरपीएफ लुटुआ और लुटुआ थाने की पुलिस के एक संयुक्त दल ने पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया था. सुरक्षाबलों ने 15 अगस्त की दोपहर से ही कार्रवाई शुरू की थी. इसी दौरान जवानों एक साथ 10 IED बम बरामद किए. सभी बमों को एक ही वायर से कनेक्ट किया गया था. बिजली के कोडेक्स तार पर जगह-जगह नक्सलियों ने गांठ भी दे रखे थे. ताकि ब्लास्ट जबर्दस्त तरीके से हो. बम को सुरक्षाबलों ने जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया है. डिफ्यूज के समय धमाका इतना तेज हुआ कि वहां 15-20 मीटर के दायरे में करीब 3-4 फीट गहरा हो गया. आसपास के पेड़ों के पत्ते पुरी तरह से गिर गए.

जंगल में सर्च ऑपरेशन करते सुरक्षाबल
जंगल में सर्च ऑपरेशन करते सुरक्षाबल

ये भी पढ़ेंः बिहार में बड़ा हादसा टला, नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 2 किलो का IED बम बरामद

फोर्स को हो सकता था बड़ा नुकसानः बताया जाता है कि ग्राम नागोवार से 400 मीटर दक्षिण में ये जंगली इलाका नक्सली के गढ़ छकरबंधा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां सुरक्षाबलों को घात लगाकर नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट किया गया था. नक्सलियों की मंशा सफल हो जाती तो फोर्स को बड़ा नुकसान हो सकता था. आए दिन इस क्षेत्र के नक्सलियों की गिरफ्तारी और हथियार एंव बम बरामदगी से नक्सलियों का मनोबल गिरा हुआ है. इसी कड़ी में सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली. इस ऑपरेशन का नेतृत्व 29वीं वाहिनी एसएसबी बीबीपेसरा के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार और सीआरपीएफ लुटुआ कैंप के सहायक कमांडेंट अर्पण ने किया.

Last Updated : Aug 16, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.