गयाः इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, देश में आतंकी और नक्सली भी सरकार के लिए चुनौती खड़ा किये हुए है. गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के पकरी गुरिया हाई स्कूल के पास भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने केंद्र सरकार विरोधी पर्चा लगाया है.
नक्सलियों ने केंद्र सरकार विरोधी लगाया पर्चा
वहीं, इस तरह के पर्चा देख ग्रामीण दहशत में है. नक्सलियों ने मजदूर दिवस पर सरकारी स्कूल में यह पर्चा लगाया है. इस संबंध में इमामगंज पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है.
पर्चा देख ग्रामीण दहशत में
गौरतलब है कि नक्सली अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में राष्ट्रीय विशेष दिवस के पूर्व नक्सली पर्चा लगाकर अपना संदेश पहुंचाते है. ये पर्चा 1 मई मजदूर दिवस के दिन मजदूरों के संदेश देने के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ लगाया गया था.