गया : साथियों के मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने 24 और 25 मार्च को दक्षिणी बिहार और पश्चिमी झारखंड बंद का ऐलान किया है. नक्सलियों ने इमामगंज थाना क्षेत्र के आधे दर्जन जगहों पर पोस्टर चिपका कर बंद की घोषणा की है.
नक्सलियों के बंद को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर है. एसएसपी ने कहा है कि सुरक्षा की सारी एहतियातन कदम उठाए जा रहे है. एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने 24 और 25 मार्च को बिहार बन्द का आह्वान किया है. बिहार बंद को लेकर नक्सलियों ने कई जगहों पर पोस्टर भी चिपकाया है. सभी जवानों को अलर्ट पर रखा गया है. छोटी सी छोटी सूचनाओं को संकलन करने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बंदूक किसी भी समस्या का हल नहीं, नक्सली सरेंडर करें और मुख्यधारा में जुड़ें- सीआरपीएफ कमांडेंट
दरअसल, 16 मार्च को पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में चार नक्सली को पुलिस ने मार गिराया था. नक्सलियों ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है. चार नक्सलियों की मौत के विरोध में दो दिवसीय बिहार-झारखंड बन्द करने का ऐलान नक्सलियों ने किया है.