ETV Bharat / state

नक्सली संगठन RCC का सुप्रीमो गिरफ्तार, गया से चला रहा था गिरोह - RCC

पलामू पुलिस ने छापेमारी कर नक्सली संगठन आरसीसी के सुप्रीमो अमरजीत यादव उर्फ परमजीत को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. परमजीत बिहार के गया से गिरोह का संचालन कर रहा था.

नक्सली संगठन RCC का सुप्रीमो गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:17 PM IST

पलामू/पटना: नक्सली संगठन आरसीसी के सुप्रीमो अमरजीत यादव उर्फ परमजीत को पलामू पुलिस ने नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. परमजीत पहले माओवादियों और टीपीसी का कमांडर रह चुका है. अमरजीत बिहार के गया के कोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

'ऐसे ही नाम रख दिया संगठन का'
पालमू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अमरजीत से आरसीसी का फुल फॉर्म और इसके बारे में पूछा गया तो वह बता नहीं पाया. उसने पुलिस को बताया कि ऐसे ही उसने संगठन का नाम आरसीसी रख दिया. शुरुआत में अमरजीत ने संगठन का नाम पीएलफीआई रखा था, बाद में उसे आरसीसी कर दिया.

नक्सली संगठन RCC का सुप्रीमो गिरफ्तार

छापेमारी कर गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नौडीहा बाजार के इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना पर एसपी अरुण कुमार सिंह और डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार अमरजीत ने गिरोह में शामिल सभी सदस्यों का नाम और पता बताया है. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- रांची में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या से मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

संगठन में10 से 12 सदस्य
आरसीसी नामक नक्सली संगठन का संचालन बिहार के गया इलाके से अमरजीत यादव करता था. गिरोह में शामिल सभी लोग बिहार के गया और औरंगाबाद के रहने वाले हैं. पलामू पुलिस ने पहले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. आरसीसी नामक नक्सली संगठन पर पलामू के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में लेवी के लिए कई स्टोन माइंस पर हमला करने का आरोप है. अमरजीत पर चतरा इलाके में भी अपहरण और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

पलामू/पटना: नक्सली संगठन आरसीसी के सुप्रीमो अमरजीत यादव उर्फ परमजीत को पलामू पुलिस ने नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. परमजीत पहले माओवादियों और टीपीसी का कमांडर रह चुका है. अमरजीत बिहार के गया के कोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

'ऐसे ही नाम रख दिया संगठन का'
पालमू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अमरजीत से आरसीसी का फुल फॉर्म और इसके बारे में पूछा गया तो वह बता नहीं पाया. उसने पुलिस को बताया कि ऐसे ही उसने संगठन का नाम आरसीसी रख दिया. शुरुआत में अमरजीत ने संगठन का नाम पीएलफीआई रखा था, बाद में उसे आरसीसी कर दिया.

नक्सली संगठन RCC का सुप्रीमो गिरफ्तार

छापेमारी कर गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नौडीहा बाजार के इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना पर एसपी अरुण कुमार सिंह और डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार अमरजीत ने गिरोह में शामिल सभी सदस्यों का नाम और पता बताया है. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- रांची में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या से मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

संगठन में10 से 12 सदस्य
आरसीसी नामक नक्सली संगठन का संचालन बिहार के गया इलाके से अमरजीत यादव करता था. गिरोह में शामिल सभी लोग बिहार के गया और औरंगाबाद के रहने वाले हैं. पलामू पुलिस ने पहले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. आरसीसी नामक नक्सली संगठन पर पलामू के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में लेवी के लिए कई स्टोन माइंस पर हमला करने का आरोप है. अमरजीत पर चतरा इलाके में भी अपहरण और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

Intro:नक्सली संगठन RCC के सुप्रीमो को नही पता क्या है RCC का फूल फॉर्म, बिहार के गया से संचालित होता है गिरोह

नीरज कुमार । पलामू

नक्सली संगठन RCC के सुप्रीमो अमरजीत यादव उर्फ परमजीत को नही पता की RCC का फुल फॉर्म क्या है। पलामू पुलिस ने नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र से अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया है, उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। परमजीत पहले माओवादियों और टीपीसी का कमांडर रह चुका है। अमरजीत बिहार के गया के कोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पालमु एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अमरजीत से RCC का फुल फॉर्म और इसके बारे में पूछा गया तो वह बता नही पाया। उसने पुलिस को बताया कि ऐसे ही उसने संगठन का नाम RCC रख दिया। शुरुआत में अमरजीत ने संगठन का नाम PLFI रखा था, बाद में उसे RCC कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नौडीहा बाजार के इलाके में आया हुआ है । इसी सूचना के आलोक मे अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह और डीएसपी शम्भू कुमार सिंह ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।


Body:बिहार के गया के इलाके से संचालित होता है गिरोह, 10 से 12 लोग है सदस्य

RCC नामक नक्सली संगठन का संचालन बिहार के गया के इलाके से अमरजीत यादव करता था। गिरोह में शामिल सभी लोग बिहार के गया और औरंगाबाद के रहने वाले है। पलामू पुलिस ने पहले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। RCC नामक नक्सली संगठन पर पलामू के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में लेवी के लिए कई स्टोन माइंस पर हमला करने का आरोप है। अमरजीत पर चतरा के इलाके में भी अपहरण और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।


Conclusion:पुलिस के अनुसार अमरजीत ने गिरोह में शामिल सभी सदस्यों के नाम और पता को बताया है। पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.