गया: एसएसबी जवान और बाराचट्टी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरार नक्सली बेला यादव को झांझी गांव से गिरफ्तार किया गया. बेला पर नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री और हथियार सप्लाई करने का संगीन आरोप है.
छापेमारी कर बेला को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, एसएसबी को बाराचट्टी थाना क्षेत्र में कई दिनों से फरार चल रहे नक्सली के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद एसएसबी कमाडेंट परमजीत सिंह सलारिया ने टीम का गठन किया. एसएसबी की टीम ने बाराचट्टी और धनगाई की पुलिस के सहयोग से झांझी गांव में छापेमारी कर नक्सली बेला यादव को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: कैमूर: दो लोगों की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत
बेला पर सप्लाई करने का आरोप
साल 2011 में महुवरी गांव के समीप कुंभी पहाड़ी एरिया में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपा कर रखा गया था. कौलेश्वरी जोन के सक्रिय नक्सली सदस्य नीरू यादव उर्फ सलीम झांझी गांव का ही रहने वाला है. उसने ही विस्फोटक रखा था.
नक्सली को पुलिस को सौंपा गया
इसके सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सली नीरू यादव, बेला यादव तथा दो अन्य को भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया था.