गया: कालचक्र मैदान बोधगया में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. 28 राज्यों से आए प्रतिभागीयों ने खेल में अपना दम-खम दिखाया. भारतीय भारोत्तोलक संघ के पहल पर बिहार में भारोत्तोलक संघ की ओर से बोधगया में इसका आयोजन किया गया.
तेलंगाना के एम. एच. निहाल पहले स्थान पर
प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों के कुल 36 टीम शामिल हुई. जिसमें 36 टीमों में कुल 900 खिलाड़ीयों ने जोरदार प्रदर्शन किया. युवा और जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के छठे दिन पहले सत्र में पुरुष (जूनियर) 81 किलो पुरुष भार वर्ग में तेलंगाना के एम. एच. निहाल राज ने स्नैच में 120 किलो, क्लीन एंड जर्क में 160 किलो वजन उठाकर कुल 280 किलो के साथ पहला स्थान हासिल किया. वहीं चंडीगढ़ के. वी. अरुल पांडियन ने 279 किलो के साथ दूसरा स्थान और हरियाणा के प्रवीण ने 273 किलो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
पुरुष युवा वर्ग में कुलदीप कुमार हुए विजयी
दूसरी ओर पुरुष (युवा) 81 किलोग्राम वर्ग में यूपी के कुलदीप कुमार ने स्नैच में 108 किलो, क्लीन और जर्क में 151 किलो वजन उठाकर कुल 259 किलो के साथ पहला स्थान हासिल किया. वहीं चंडीगढ़ के आदित्य नारंग ने 242 किलो के साथ दूसरा और आंध्रा-प्रदेश के जी. रवि शंकर ने 237 किलो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया.
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
बोधि ट्री फाउंडेशन के डायरेक्टर धीरेन्द्र शर्मा और बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मुकुंद देव शर्मा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर अथिति के रूप में आये बोधि ट्री फाउंडेशन के डायरेक्टर धीरेन्द्र शर्मा, पटियाला से आये देश के बड़े खेल प्रमोटर राकेश वालिया को बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुरेश प्रसाद सिंह, बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अरुण कुमार केसरी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.