गया: बिहार शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शिक्षा विभाग ने कक्षा तीन के पर्यावरण विषय के टेक्स्ट बुक में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा प्रिंट कर दिया है. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग ने गलत छपी सभी पुस्तकों को वापस मंगाने का फैसला किया है.
मामला बिहार बोर्ड के कक्षा तीन के 'पर्यावरण और हम' टेक्स्ट बुक का है. इस बुक को बिहार स्टेट टेक्सबुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन ने छापी है. इस पुस्तक के पीछे में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा प्रकाशित किया गया है. राष्ट्रध्वज के नारंगी रंग को नीचे और हरे रंग को ऊपर दर्शाया गया है.
-
Gaya: National flag printed upside down on a 3rd standard Bihar state textbook. UK Singh, District Sarv Shiksha Abhiyan head says, "It's a mistake on the part of publisher & the printer, concerned authorities have been directed to get back the wrong books & provide correct ones" pic.twitter.com/rh490XNlNE
— ANI (@ANI) June 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gaya: National flag printed upside down on a 3rd standard Bihar state textbook. UK Singh, District Sarv Shiksha Abhiyan head says, "It's a mistake on the part of publisher & the printer, concerned authorities have been directed to get back the wrong books & provide correct ones" pic.twitter.com/rh490XNlNE
— ANI (@ANI) June 23, 2019Gaya: National flag printed upside down on a 3rd standard Bihar state textbook. UK Singh, District Sarv Shiksha Abhiyan head says, "It's a mistake on the part of publisher & the printer, concerned authorities have been directed to get back the wrong books & provide correct ones" pic.twitter.com/rh490XNlNE
— ANI (@ANI) June 23, 2019
'यह राज्य स्तर की गलती है'
इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह मामला जैसे ही संज्ञान में आया विभाग कार्रवाई कर रही है. यह राज्य स्तर की गलती है. इस मामले में विभाग जांच कर रही है. विभाग के निदेशक ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वितरण सभी पुस्तक वापस करें.
गलत छपी पुस्तक वापस होगी
वहीं, मामला सामने आने पर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग इसे गंभीरता से लिया है. एक लाख छपी इस पुस्तकों को अविलंब वापस लिए जाने का निर्णय लिया गया है. बीएसटीबीपीसी पटना ने गलत प्रकाशित पुस्तकों को वापस लेने की बात को स्वीकार किया है. पुस्तकों में जल्द सुधार कर उसका वितरण किया जाएगा.