ETV Bharat / state

यहां डांस करते नजर आए नाग-नागिन, Video देख रह जाएंगे हैरान!

गया जिले के रारू प्रखण्ड कर रुकुनपुर गांव में बारिश में नाग-नागिन नृत्य करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. करीब पांच-पांच फीट के दो विषधरों को नाचता देख किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:25 PM IST

नाग-नागिन वाला डांस
नाग-नागिन वाला डांस

गयाः गुरारू प्रखंड के रुकुनपुर गांव में नाग-नागिन ( Nag-Nagin ) का एक जोड़ा मानसून की बारिश में नृत्य करते दिखे. बारिश की फुहार के बीच दोनों सांपों का जोड़ा 10 मिनट से अधिक समय तक एक-दूसरे से लिपटकर नाचते रहे. किसी ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में Unlock-2 का ऐलान, शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, जानें अन्य अपडेट्स..

नाग-नागिन की नृत्य लीला
न लोगों की परवाह और न मौत का डर. बारिश के मौसम में भींगते हुए नाग नागिन एक दूसरे से कभी लिपटते तो कभी एक दूसरे पर वार करते. कभी तीन से चार फिट तक उपर उठकर अठखेलियां करते. यह नजारा करीब 10 मिनट तक चलता रहा. नाग-नागिन के नाचने की घटना गांव में आग की तरह फैल गई. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः 'नागिन' गाने पर थिरके पुलिसकर्मी, देखें वायरल वीडियो

सांपों की यह प्रजनन की प्रक्रिया
हालांकि जानकार बताते हैं सांपों की यह प्रक्रिया प्रजनन की होती है. यह उनके लिए आनंद देने वाला पल होता है. इस स्थिति में सांपों के नजदीक जाना बेहद खतरनाक होता है. आमोद-प्रमोद में लीन सांप को परेशान करने पर वह जानलेवा साबित हो सकता है. ग्रामीण कहते हैं कि मानसून आने के साथ ही विषधर सांप बाहर निकलते हैं.

गयाः गुरारू प्रखंड के रुकुनपुर गांव में नाग-नागिन ( Nag-Nagin ) का एक जोड़ा मानसून की बारिश में नृत्य करते दिखे. बारिश की फुहार के बीच दोनों सांपों का जोड़ा 10 मिनट से अधिक समय तक एक-दूसरे से लिपटकर नाचते रहे. किसी ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में Unlock-2 का ऐलान, शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, जानें अन्य अपडेट्स..

नाग-नागिन की नृत्य लीला
न लोगों की परवाह और न मौत का डर. बारिश के मौसम में भींगते हुए नाग नागिन एक दूसरे से कभी लिपटते तो कभी एक दूसरे पर वार करते. कभी तीन से चार फिट तक उपर उठकर अठखेलियां करते. यह नजारा करीब 10 मिनट तक चलता रहा. नाग-नागिन के नाचने की घटना गांव में आग की तरह फैल गई. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः 'नागिन' गाने पर थिरके पुलिसकर्मी, देखें वायरल वीडियो

सांपों की यह प्रजनन की प्रक्रिया
हालांकि जानकार बताते हैं सांपों की यह प्रक्रिया प्रजनन की होती है. यह उनके लिए आनंद देने वाला पल होता है. इस स्थिति में सांपों के नजदीक जाना बेहद खतरनाक होता है. आमोद-प्रमोद में लीन सांप को परेशान करने पर वह जानलेवा साबित हो सकता है. ग्रामीण कहते हैं कि मानसून आने के साथ ही विषधर सांप बाहर निकलते हैं.

Last Updated : Jun 15, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.