गयाः बिहार के गया में ईंट भट्टा संचालक की हत्या मामले का गया पुलिस ने खुलासा (Disclosure Of Murder Case Of Brick Kiln Operator) कर लिया है. हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड उसकी पूर्व प्रेमिका ही निकली, जिसने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. शादीशुदा प्रेमिका इस बात से भी खफा थी कि ईंट भट्टा संचालक सतीश कुमार उसकी बेटी पर भी गलत नजर रखता था. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः मोतिहारी: बाइक से घर लौट रहे किसान की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
7 लोगों की संलिप्तता ः सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि हत्या (Murder In Gaya) मामले में 7 लोगों की संलिप्तता पाई गई है. पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पूरी प्लानिंग रचने वाली मंजू देवी और उसका प्रेमी सतीश मिश्रा भी शामिल है. इसके अलावा दो और को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार चल रहे तीन अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.
कॉल कर घर बुलायाः सिटी एसपी बताया कि 16 नवंबर को टिकारी थाना के रानीगंज निवासी ईंट भट्टा संचालक सतीश कुमार की किडनैपिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. अनुसंधान में सामने आया कि सतीश कुमार की हत्या कर दी गई है. 15 नवंबर की रात को मंजू देवी ने उसे घर में बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसी रात शव को अरवल के किंजर थाना अंतर्गत झिकटिया गांव ले जाकर ठिकाने लगा दिया गया था
बेटी पर बुरी नजर खटक गईः एसपी ने बताया कि मंजू देवी की बेटी पर भी सतीश कुमार बुरी नजर रखते थे. यह बात मंजू देवी और उसके प्रेमी सतीश मिश्रा को खट रही थी. इसलिए हत्या की प्लानिंग की. प्लानिंग के अनुसार वारदात को अंजाम दिया गया. फिरौती मांगे जाने की बात सामने आई. हालांकि पुलिस की जांच में सामने आ रहा है कि इस वारदात से पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए फिरौती की मोटी रकम मांगी गई थी.
धमकी में प्रयुक्त मोबाइल बरामदः अब तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मंजू देवी पति राजकुमार यादव नंदन बिहार पोस्ट ऑफिस के समीप थाना टिकारी, सतीश मिश्रा बदूपुर थाना किंजर, राजकुमार मनियार विगहा, बोलेरो का चालक अरुण मांझी इस्माइल बलवा पर थाना टिकारी शामिल है. इनके पास से धमकी में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया गया है. वहीं जिस बोलेरो वाहन से शव को टिकारी से अरवल ले जाया गया था, उसकी बरामदगी कर ली गई है.
'' अनुसंधान के क्रम में ईंट भट्टा संचालक की हत्या का खुलासा हुआ. मामले में मृतक की पूर्व प्रेमिका, उसका प्रेमी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'' -अशोक प्रसाद, सिटी एसपी, गया