गया: बिहार के गया में पुलिस ने हत्या की वारदात में 6 साल से फरार चल रहे नामजद आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई (murder accused House Attachment In Gaya) की. यह कार्रवाई बेलागंज थाना की पुलिस ने कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद की है. नामजद आरोपी काफी शातिर अपराधी है. वह पिछले छह सालों से पुलिस को चकमा दे रहा है.
यह भी पढ़ें: नालंदा: हत्यारोपियों के घर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया कुर्की जब्ती का इश्तेहार
कोर्ट के आदेश से घर की कुर्की: बेलागंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में बेलागंज थाना क्षेत्र के चंदौती गांव में हुए एक हत्या के मामले में गांव के सरफुद्दीन मियां का पुत्र मोहम्मद नन्हे मियां को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. वह पिछले छह साल से फरार चल रहा है. जिसको लेकर अभियुक्त के घर में बेलागंज पुलिस ने कुर्की जब्ती की है. हत्या के आरोपी के खिलाफ व्यवहार न्यायालय ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: थानाध्यक्ष ने बताया कि कुर्क की गई सभी सामानों की सूची बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. फरार आरोपी कुख्यात अपराधी है. इसके खिलाफ बेलागंज थाना में कांड संख्या 84/16 दर्ज हैं. मामले में कई बार गिरफ्तारी वारंट के बावजूद हत्या का नामजद आरोपी फरार चल रहा है.