गया: जिले के बाराचट्टी प्रखंड के धनगाई गांव के वार्ड सदस्य दिलीप साव की बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद पीड़ित परिजनों से बाराचट्टी विधानसभा विधायक ज्योति मांझी मिलने पहुंची. पीड़ित परिजनों को उन्होंने हर सम्भव सहायता की आश्वासन दिया. उन्होंने इस घटना पर बेहद दुख जताई और बताया की क्षेत्र में अशांति न हो इसके लिए हम हर सम्भव कदम उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- गयाः ऑटो से छिनतई करने वाले 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
बहरहाल जिले के बाराचट्टी प्रखंड में मंगलवार की देर रात पतलुका पंचायत के वार्ड सदस्य दिलीप साव की अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद आज पीड़ित परिजनों से बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र की विधायक ज्योति मांझी मिलने पहुंची. उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. इस दौरान पारिवारिक लाभ योजना के तहत उन्हें बीस हजार का चेक भुगतान भी किया.
पीड़ित परिवार को मुहैया कराएं सुविधाएं
विधायक ज्योति मांझी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं हैं, उसे पीड़ित परिवार को मुहैया कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के साथ बैठक भी की. विधायक ने क्षेत्र में शांति और सौहार्द कायम करने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा गया.