गयाः फतेहपुर प्रखंड के परवलडीह गांव (Parvaldih Village) के आंबेदकर टोला के रहनेवाले 35 वर्षीय युवक राजेश मांझी की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद युवक की आंख निकालकर शव को पैमार नदी (Paimar River) में फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेजा.
ये भी पढ़ेंः नशेड़ी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, जमीन अपने नाम करने का बनाता था दबाव
दरअसल राजेश दूसरे राज्य में ईंट भट्ठा पर काम करता था. बरसात के दिनों में काम बंद होने के कारण अपने गांव में आया हुआ था. सोमवार की दोपहर को वह खाना खाकर घर से निकल गया था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. गांव के लोग भी इस काम में जुट गए पर उसका कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका.
मंगलवार की अहले सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए पैमार नदी की ओर पहुंचे. देखा कि नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. तब ग्रामीणों की इसकी पहचान राजेश मांझी के रूप में किया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना के संबंध में फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज राम ने बताया कि राजेश की एक आंख फोड़ दी गई है. साथ ही शरीर पर कई जगह चोट व जख्म के निशान भी पड़े थे.
ये भी पढ़ेंः जमीन के अंदर छिपा रखी थी प्रतिबंधित कफ सिरप, पुलिस भी हो गई हैरान
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फतेहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक राजेश मांझी की पत्नी ने हत्या में कुछ लोगों का नाम शक के आधार पर बताया है. जिसके बाद कुछ लोगों को लेकर पूछताछ की जा रही है.